यूके की कॉस्मेटिक्स कंपनी द बॉडी शॉप (The Body Shop) ने अमेरिका में अपने सभी कारोबार बंद कर दिए हैं। इसके अलावा कनाडा में यह अभी अपने दर्जनों स्टोर्स बंद करने वाली है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने दिवालियापन के लिए फाइल कर दिया है। इस महीने की शुरुआत में द बॉडी शॉप ने कहा था कि उसकी अमेरिकी सहायक कंपनी 1 मार्च से कारोबार बंद कर रही है। इसके अलावा कनाडा में उसके 105 स्टोरों में से 33 को तुरंत लिक्विडेट किया जाएगा यानी इनकी तुरंत बिक्री होने वाली है। इसके अलावा कनाडा के ई-कॉमर्स स्टोर के जरिए ऑनलाइन बिक्री बंद हो जाएगी। हालांकि फिलहाल कनाडा के सभी स्टोर्स फिलहाल खुले रहेंगे।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों से बढ़ती महंगाई ने बहुतों को प्रभावित किया है। इसने ट्रेडिशनल रिटेलर्स को तगड़ा झटका दिया। खासतौर से द बॉडी शॉप जैसे रिटेलर्स को जिनका कारोबार मुख्य रूप से मॉल से चलता था और इनके अधिकतर ग्राहक मिडिल क्लास के थे। मिडिल क्लॉस को महंगाई ने तगड़ा झटका दिया है।
1976 में शुरू हुई थी The Body Shop
द बॉडी शॉप को वर्ष 1976 में यूके में मानवाधिकार कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रचारक अनीता रोडिक ने की थी। यह उन शुरुआती कंपनियों में शुमार है जिसने अपने कई उत्पादों के जानवरों पर परीक्षण पर रोक लगाया था। वर्ष 2019 में इसे 'बी कॉर्प' का सर्टिफिकेट मिला। यह सर्टिफिकेट उन कंपनियों को दिया जाता है जो ट्रांसपैरेंसी और पर्यावरण से जुड़े कुछ मानकों को पूरा करते हैं। वर्ष 2023 तक इसका कारोबार 80 से अधिक देशों में 2,500 से अधिक खुदरा स्थानों तक हो गया था और 60 से अधिक बाजारों में ऑनलाइन खरीदारी के लिए उपलब्ध था।
इसका मालिकाना हक कई बार बदला है। इसे दिग्गज कॉस्मेटिक्स कंपनी लॉरियल ने वर्ष 2006 में 100 करोड़ डॉलर से अधिक में खरीदा था। फिर इसे 2017 में ब्राजील की कंपनी नेचुरा ने 100 करोड़ डॉलर से अधिक में खरीद लिया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल के आखिरी महीनों में इसे एसेट मैनेजमेंट ग्रुप Aurelius ने 26.6 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था।