Trade War Return: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में दूसरी बार एंट्री के कुछ ही घंटे के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने टैरिफ की स्ट्रैटेजी पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह कनाडा और मैक्सिको पर 1 फरवरी से पहले कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने पर विचार कर सकते हैं। इससे अमेरिका और इसके पड़ोसी देशों के बीच कारोबारी तनाव बढ़ सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये बातें प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कही। इसमें उन्होंने नियमों, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और इमिग्रेशन जैसे विषयों पर कार्यकारी आदेशों की एक सीरीज पेश की।