Credit Cards

यहां ट्रक और टैक्सी ड्राइवरों पर होती है पैसों की बारिश, सैलरी सुनकर हो जाएंगे हैरान, शानदार है लाइफ

Salary: टैक्सी ड्राइवर की जॉब को लेकर लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं। आमतौर पर लोग सोचते हैं कि हमारी कमाई का जरिए हमारी पढ़ाई और डिग्री पर निर्भर करता है। लेकिन यह नजरियां आपका गलत साबित हो सकता है। हम कुछ ऐसे देशों के नाम बता रहे हैं। जहां ट्रक, टैक्सी ड्राइवर को लाखों रुपये की सैलारी मिलती है

अपडेटेड Apr 25, 2023 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
ड्राइवरों को वीकली ऑफ बोनस जैसी सुविधाओं का भी लाभ मिलता है

Salary: आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के अंदर जितना पैसा पढ़े-लिखे इंजीनियर-डॉक्टर नहीं कमाते। उससे ज्यादा तो एक देश में ट्रक ड्राइवर कमा लेते हैं। हमारे देश में भले ही ट्रक या टैक्सी ड्राइवर घर चलाने भर के लिए पैसे कमा पाते हैं। दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं। जहां ट्रक, टैक्सी ड्राइवरों पर पैसों की बारिश होती है। उन्हें मुंहमांगी सैलारी तक दी जाती है। इसके अलावा बोनस, वीकली ऑफ जैसी तमाम सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं। ब्रिटेन के सुपरमार्केट में ट्रक ड्राइवरों को सामान डिलीवरी करने के 70,000 पाउंड (70,88,515 रुपये) सालाना सैलरी दी जा रही है। इतना ही नहीं उन्हें 2000 पाउंड यानी करीब 2,02,612 रुपये बतौर बोनस दिए जाएंगे।

टेस्को (Tesco) और सेन्सबरी (Sainsbury's) जैसी कंपनियो के रिक्रूटर्स ट्रक ड्राइवरों को अच्छी खासी सैलरी ऑफर कर रहे हैं। इसकी वजह ये है कि ड्राइवरों की भारी कमी है। लिहाजा अनुभवी ड्राइवरों को मोटी सैलरी का ऑफर दिया जा रहा है। अगर ड्राइवर की कमी हो जाएगी तो माल की आपूर्ति समय पर नहीं हो पाएगी।

इन देशों के ड्राइवरों की है मौज


स्वीडन की अगर हम बात करते हैं तो यहां ट्रक ड्राइवरों को सालाना 33 लाख रुपये तक या इससे ज्यादा आराम से मिल जाते हैं। कनाडा का नाम तो आपने सुना ही होगा। यहां ट्रक ड्राइवरों की डिमांड सबसे ज्यादा है। कनाडा में ड्राइविंग करके आराम से 30-35 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। बहुत से लोगों का कहना है कि कनाडा में टैक्सी चलाकर भी आराम से मोटी कमाई कर सकते हैं। इसी तरह नीदरलैंड जैसे यूरोपीय देशों में ट्रक ड्राइवर बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यहां खेती-बाड़ी का काम खूब होता है। ऐसे में ट्रक चलाने वालों की जरूरत पड़ती है। आमतौर पर एक ट्रक ड्राइवर यहां 53 लाख से लेकर 37 रुपये तक साल भर में आराम से मिल जाते हैं।

सालाना 1 करोड़ रुपए पैकेज वाले इस काम के लिए क्यों नहीं मिल रहे हैं लोग, आखिर क्या है ये नौकरी

जर्मनी, नार्वे में ड्राइवरों की सैलरी

नॉर्वे में ट्रक ड्राइविंग करने वालों को आराम से 37 लाख रुपये तक का पैकेज आराम से मिल जाता है। हालांकि नॉर्वे रहने के लिहाज सबसे महंगी जगहों में से एक है। इसी तरह जर्मनी में भी कुछ ऐसा ही है। यहां भी ट्रक ड्राइवर्स की बंपर डिमांड है। यहां 36 लाख रुपये तक सालाना सैलरी आराम से मिल जाती है। बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया में भी ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी आराम से गुजरती है। बेल्जियम में सालाना 39 लाख रुपये तक आराम से सैलरी मिल जाती है। ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया में भी 40 लाख रुपये से ऊपर तक आराम से पैकेज मिल जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।