Credit Cards

Elon Musk बोले- Twitter हर कर्मचारी को रोजाना करा रही थी 32,000 रुपये का लंच, जानिए इस दावे की हकीकत

Elon Musk ने कहा कि अभी तक स्टाफ को खाना मुफ्त में मिलता था। हालांकि, ट्विटर के एक पूर्व कर्मचारी ने उन्हें निशाने पर लिया और कहा कि मस्क झूठ बोल रहे हैं

अपडेटेड Nov 15, 2022 पर 10:27 AM
Story continues below Advertisement
एलॉन मस्क ट्विटर (Twitter) में बड़े स्तर पर बदलाव कर रहे हैं। इनमें 50 फीसदी स्टाफ की छंटनी से लेकर ब्लू टिक (blue tick) के लिए चार्ज वसूलना सही कई नए कदम शामिल हैं

Elon Musk : एलॉन मस्क ट्विटर (Twitter) में बड़े स्तर पर बदलाव कर रहे हैं। इनमें 50 फीसदी स्टाफ की छंटनी से लेकर ब्लू टिक (blue tick) के लिए चार्ज वसूलना सही कई नए कदम शामिल हैं। अब, बताया जा रहा है कि मस्क ट्विटर (Twitter) में स्टाफ को मिलने वाले खाने के पैसे वसूलेंगे। खबरों के मुताबिक, Elon Musk ने कहा कि अभी तक स्टाफ को खाना मुफ्त में मिलता था। हालांकि, ट्विटर के एक पूर्व कर्मचारी ने उन्हें निशाने पर लिया और कहा कि मस्क झूठ बोल रहे हैं। अरबपति ने दावा किया कि “पिछले 12 महीने के दौरान परोसे गए लंच की अनुमानित कॉस्ट 400 डॉलर तक आई है, जो लगभग 32,000 रुपये है।”

ट्विटर की पूर्व कर्मचारी ने मस्क के दावे को बताया झूठा

ट्विटर की पूर्व कर्मचारी ट्रेसी हॉकिंस ने कहा कि ट्विटर के बॉस झूठ बोल रहे हैं। हॉकिंस ने हाल में ट्विटर से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि वह मस्क के साथ काम नहीं करना चाहती थीं।


Twitter Blue की कब होगी वापसी? Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान

उन्होंने कहा, “यह झूठ है। इस प्रोग्राम को मैंने एक हफ्ता पहले तक चलाया, जब मैंने इस्तीफा दे दिया था क्योंकि मैं @elonmusk के लिए बात नहीं करना चाहती थी।” मस्क ने हॉकिंस के दावों को खारिज कर दिया और कहा कि वह जो भी कह रही हैं, “छूठ है” और “Twitter सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर में फूड सर्विस के लिए 13 मिलियन डॉलर प्रति वर्ष देती है।”

ट्विटर के बॉस ने किया यह दावा

ट्विटर के बॉस ने जोर देकर कहा कि 12 महीने में 40 करोड़ डॉलर से ज्यादा लंच कराया गया और कहा कि यह “अजीब” है, क्योंकि “लगभग कोई भी ऑफिस नहीं आया।”

हॉकिंस ने एक बार से मस्क के दावे को खारिज किया और कहा कि “ब्रेकफास्ट और लंच के लिए हमने प्रति व्यक्ति 20-25 डॉलर प्रति दिन प्रति व्यक्ति खर्च किए। इससे कर्मचारियों के लिए लंचटाइम और मीटिंग्स में काम करना संभव हुआ।” गौर करने की बात है कि हॉकिंग ट्विटर की अकेली पूर्व कर्मचारी नहीं हैं, जो मस्क के खिलाफ बोल रही हैं। हाल में ट्विटर के कुछ टॉप एग्जीक्यूटिव्स को निकाल दिया गया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।