ब्रिटेन में COVID-19 के बढ़ते मामलों से हाहाकार, स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना के कुल मामलों में से Omicron के हैं 60% केस

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के तेजी से फैसले की वजह से पूरे ब्रिटेन में हाहाकार मच गया है

अपडेटेड Dec 19, 2021 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
ओमीक्रोन दुनिया के 89 देशों में अब तक फैल चुका है

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद (Sajid Javid) ने रविवार को स्काई न्यूज को बताया कि ब्रिटिश सरकार लगभग घंटे के आधार पर कोरोना डेटा की निगरानी कर रही है और प्रसार से निपटने के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इंग्लैंड में सभी नए कोरोना वायरस मामलों में से लगभग 60 फीसदी नए संक्रमण डेल्टा से भी तेजी से फैलने वाला ओमीक्रोन वेरिएंट के हैं।

Golden Temple: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या, सीएम चन्नी ने दिए जांच के आदेश, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि लेकिन वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की बदौलत देश पिछले क्रिसमस की तुलना में बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा है कि हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं और फिलहाल वैज्ञानिकों को पता नहीं है कि क्या होने वाला है। ऐसे में उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHo) ने जानकारी की है ओमीक्रोन दुनिया के 89 देशों में अब तक फैल चुका है।


लग सकता है लॉकडाउन

ब्रिटिश सरकार ओमीक्रोन के प्रसार की गति को थामने के लिए क्रिसमस के बाद दो सप्ताह के लॉकडाउन की योजना बना रही है। ब्रिटिश मीडिया में शनिवार को प्रकाशित रिपोर्ट में लॉकडाउन से संबंधित जानकारी दी गई है। ब्रिटेन में पिछले तीन दिन से रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। द टाइम्स के अनुसार, मसौदा नियम तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें कामकाज के अपवाद को छोड़कर बंद कमरे के अंदर बैठक करने पर प्रतिबंध और पब और रेस्तरां को आउटडोर सर्विस तक सीमित करने की योजना शामिल है।

Sukesh Chandrashekhar: जैकलीन फर्नांडिस के बाद अब शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन से भी जुड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर के तार

द फाइनेंशियल टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के समक्ष तथाकथित प्लान सी के तहत कई विकल्प प्रस्तुत किए गए हैं, जिनमें हल्के प्रतिबंध से लेकर लॉकडाउन तक शामिल हैं। इमरजेंसी स्थिति के लिए ब्रिटिश सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार ग्रुप से लीक हुए ब्योरे से खुलासा हुआ है कि वैज्ञानिकों ने मंत्रियों को चेतावनी दी है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रबंधनीय स्तरों के दायरों में अस्पताल में भर्ती करने के मामले में बहुत जल्द सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। ब्योरे की कॉपी बीबीसी को प्राप्त हुई है।

हर दिन कोरोना के आ रहे हैं रिकॉर्ड मामले

फिर से लॉकडाउन प्रतिबंधों की रिपोर्ट उस वक्त आई है, जब ब्रिटेन में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के रिकॉर्ड 93,045 मामले सामने आए, जो गुरुवार को सामने आए 88,376 मामलों से 4,669 अधिक हैं। वहीं, शनिवार को यहां 90,418 नए केस सामने आए, इसमें से 10,000 से ज्यादा केस ओमीक्रोन के हैंडेल्टा वेरिएंट देश के अधिकांश हिस्सों में फैला है, लेकिन ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले लंदन और स्कॉटलैंड में तेजी से बढ़े हैं। लंदन के अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में 28.6 प्रतिशत बढ़कर 1,534 हो गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।