Get App

भारत की लीना नायर संभालेंगी इंटरनेशनल फैशन ब्रांड Chanel की कमान, जानें सक्सेस स्टोरी

ग्रुप ने एक बयान में कहा कि फ्रांसी के अरबपति Alain Wertheimer ग्लोबल एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2021 पर 1:09 PM
भारत की लीना नायर संभालेंगी इंटरनेशनल फैशन ब्रांड Chanel की कमान, जानें सक्सेस स्टोरी
Chanel की ग्लोबल CEO बनीं लीना नायर (FILE)

फ्रांस के लक्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) ने मंगलवार को यूनिलीवर (Unilever) की एग्जीक्यूटिव लीना नायर (Leena Nair) को लंदन में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (Global CEO) नियुक्त किया।

ग्रुप ने एक बयान में कहा कि फ्रांसीसी अरबपति एलेन वर्थाइमर (Alain Wertheimer), जो अपने भाई जेरार्ड वर्थाइमर (Gerard Wertheimer) के साथ शनैल के मालिक हैं, ग्लोबल एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे।

ग्लोबल कंज्यूमर गुड्स कंपनी में नायर का करियर 30 साल का है, हाल ही में उन्होंने HR चीफ और Unilever की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य के रूप में काम किया।

ये इंटरनेशनल ब्रांड अपने ट्वीड सूट, क्विल्टेड हैंडबैग और No. 5 परफ्यूम के लिए जाने जाने वाले शनेल ने कहा कि नायर जनवरी में ग्रुप में शामिल होंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें