इन दिनों अमेरिका की एक कंपनी ने लोगों को ऐसा ऑफर दिया। जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। हालांकि इसके बदले लोगों को लाखों रुपये भी मिलेंगे। इस ऑफर की चर्चा अब दुनिया भर में हो रही है। दरअसल, उत्तरी कैरोलिना स्थित एक कंपनी The Pest Informer उन घरों को 2,000 डॉलर (करीब 1.50 लाख) रुपये दे रही है। जिनके घर में कम से कम 100 कॉकरोच छोड़ सकें। इस अजीबो गरीब ऑफर को सुनकर बहुत से लोग हैरान हैं।
