US visa : भारत जैसे देशों के लिए कोविड से पहले की तुलना में अमेरिका के वीजा से जुड़ा वेटिंग पीरियड यानी इंतजार का समय अभी तक खासा ज्यादा बना हुआ है। भारत के यात्रियों के लिए अमेरिका के वीजा के लिए सैकड़ों दिन से ज्यादा का इंतजार करना पड़ता है। उधर, अमेरिका की सरकार ने कहा कि उसने वीजा प्रोसेसिंग में लगने वाले समय में कमी लाने के लिए कई प्रयास किए हैं। वीजा से जुड़ी दिक्कतों के कारण लोग अमेरिका के बार कई देशों में फंस जाते हैं।
महामारी के बाद बढ़ गई है डिमांड
यूएस डिप्टी एसिस्टैंट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर वीजा सर्विसेज (Visa Services) जूली स्टफ्ट (Julie Stufft) ने कहा कि अमेरिकी वीजा की सभी श्रेणियों के लिए भारत में हमेशा से खासी मांग रही है। महामारी से जुड़ी बंदी के कारण एप्लीकेशंस का ढेर लग गया है, जिन्हें निपटाना मुश्किल हो रहा है। वहीं, अब महामारी के बाद डिमांड और बढ़ गई है।
भारत में मुश्किल रहे हैं दो साल
स्टफ्ट ने ट्रैवल न्यूज प्लेटफॉर्म स्किफ्ट को बताया, “भारत में पिछले दो साल खासे मुश्किल रहे हैं। हमें बिना महामारी के भी ऐतिहासिक रूप से वीजा की सभी श्रेणियों में भारी डिमांड मिली है। यह डिमांड सिर्फ विजिटर्स से नहीं बल्कि, प्रवासियों और स्टूडेंट्स, वर्कर्स और टेक वर्कर्स से मिली है। हम इन सभी एप्लीकेशंस को प्रोसेस कर रहे हैं। इसलिए, हमने भारत को दूसरों की तुलना में अलग श्रेणी में रखा है।”
जनवरी में रिकॉर्ड एप्लीकेशन प्रोसेस कीं
उन्होंने कहा कि अमेरिका सरकार भारत, ब्राजील और मेक्सिको जैसे देशों में महामारी की तुलना में ज्यादा वीजा की प्रोसेसिंग कर रहे हैं। जनवरी में, भारत के अमेरिकी मिशन ने एक लाख से ज्यादा वीजा एप्लीकेशन प्रोसेस कीं, जो जुलाई 2019 के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। साथ ही, यह किसी एक महीने में अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हमारी क्षमता लगातार बढ़ रही है, क्योंकि टीम लगातार बढ़ रही है।
महामारी से पहले, अमेरिका हर साल लगभग 10 लाख वीजा एप्लीकेशन प्रोसेस कर रहा था।
इंटरव्यू के लिए 700 दिन का इंतजार
यूएस स्टेट डिपार्टमेंट वेबसाइट के मुताबिक, वर्तमान में भारतीय यात्रियों को एक इंटरव्यू के लिए 700 दिन इंतजार करना पड़ता है। हालांकि, यह कोविड से पहले के दौर से खासा ज्यादा है।
इस महीने की शुरुआत में यूस एम्बेसी ने कहा था कि भारतीय ट्रैवलर्स लंबे समय तक इंतजार नहीं कर सकते, वे तीसरे देश के जरिये वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Stufft ने उदाहरण देते हुए बताया कि यह कैसे काम करेगा। उन्होंने कहा, “उदाहरण के लिए, बैंकॉक ऐसा ही ऑप्शन है। भारतीयों को वहां जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती। वे बैंकॉक जा सकते हैं और उन्हें थाई आवेदक की तरह अप्वाइंटमेंट दे दिया जाएगा।”
यूएस एम्बेसी ने कहा कि भारतीय थाईलैंड में अपने बी1/ बी2 वीजा के लिए एक अप्वाइंटमेंट हासिल कर सकते हैं। B1/B2 visa इंटरव्यू के लिए बैंकॉक में वेटिंग पीरियड महज 14 दिन है।
लंबे वेटिंग पीरियड के चलते कई भारतीय तीसरे देश के जरिये अमेरिकी वीजा हासिल कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में, भारतीयों ने दुबई, सिंगापुर, वियतनाम जैसे स्थानों पर लगभग 200 यूएस मिशनों में आवेदन किया है।