ब्रिटेन में नौकरी करने का सपना देख रहे भारतीय युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। भारत और ब्रिटेन मिलकर अगले महीने से यंग प्रोफेशनल्स स्कीम (Young Professionals Scheme) की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस स्कीम के तहत भारतीय युवाओं को अब बिना किसी स्पॉन्सर के ब्रिटेन में 2 साल तक रहने और नौकरी करने की इजाजत मिल जाएगी। भारतीय युवाओं के लिए यह एक बड़ी राहत होगी। अभी तक उन्हें ब्रिटेन जाने या वहां नौकरी करने के लिए किसी ब्रिटिश कंपनी या संस्थान से अपना वीजा स्पॉन्सर कराना होता था। यह एक मशक्कत वाला काम था। बिना वीजा स्पॉन्सर के विदेशी लोगों को ब्रिटेन में रहने की इजाजत नहीं है।
यंग प्रोफेशनल्स स्कीम (Young Professionals Scheme), ब्रिटेन की एक स्कीम है जिसके तहत वह कुछ खास देशों के करीब 3,000 युवाओं को ब्रिटेन में 2 साल तक बिना किसी स्पॉन्सरशिप या नौकरी के अपने देश में रहने की इजाजत देता है। इन युवाओं की उम्न 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ब्रिटेन ने अभी तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, जापान, ताइवान, आइसलैंड, सैन मैरिनो, मोनक्को, साउथ कोरिया और हांगकांग के साथ इस स्कीम को शुरू किया है। हालांकि अब अगले महीने से भारत का नाम भी इन देशों की लिस्ट में जुड़ जाएगा। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि इन देशों में जापान के बाद भारत सिर्फ दूसरा ऐसा देश है, जिनके लोगों को ब्रिटेन में जाने के लिए वीजा की जरूरत होती है।
इस योजना की शुरुआत 28 फरवरी 2023 को की जाएगी।
भारत और ब्रिटेन ने इस स्कीम को लेकर पहला कदम मई 2021 में बढ़ाया था, जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और ब्रिटेन की तत्कालिक गृहमंत्री प्रीति पटेल ने नई दिल्ली में दोनों देशों के बीच "माइग्रेशन और मोबिलिटी पार्टनरशिप" को लेकर हस्ताक्षर किए थे। यंग प्रोफेशनल्स स्कीम, इस पार्टनरशिप का सबसे मुख्य बिंदु था।
सोमवार 9 जनवरी को ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और ब्रिटिश गृह मंत्रालय के स्थायी सचिव मैथ्यू रायक्रॉफ्ट ने ‘यंग प्रोफेशनल्स स्कीम’ से जुड़े पत्रों पर हस्ताक्षर किए और इसे शुरू करने की तारीख को औपचारिक रूप दिया।
स्कीम का लाभ लेने के लिए जरूरी योग्यता
‘यंग प्रोफेशनल्स स्कीम’ के तहत आवेदन करने वाले युवाओं को अपने बैंक खाते में एक निश्चित राशि दिखानी होगी। ताकि यह पक्का किया जा सके कि नौकरी न मिलने की स्थिति में वह ब्रिटेन में अपना खुद का खर्चा चला लेंगे। यह राशि कितनी होगी, अभी इसे लेकर जानकारी नहीं आई है। हालांकि अन्य देशों के युवाओं के लिए यह करीब 2.5 लाख रुपये है। इसके अलावा आवेदन करने वाले युवक के पास ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और उनके ऊपर किसी अन्य व्यक्ति का खर्चा चलाने की जिम्मेदारी नहीं होनी चाहिए।