रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने भारत की स्वतंत्र विदेश नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दिल खोलकर तारीफ की है। पुतिन ने पीएम मोदी को 'सच्चा देशभक्त (true patriot)' बताया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने भारत की स्वतंत्र विदेश नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दिल खोलकर तारीफ की है। पुतिन ने पीएम मोदी को 'सच्चा देशभक्त (true patriot)' बताया है।
पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन नेताओं में से एक हैं, जो अपने देश और अपने लोगों के हित में स्वतंत्र विदेश नीति को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं। उन्होंने पीएम मोदी को वैश्विक नेता बताया है।
भारतीय लोगों के लिए काम कर रहे हैं पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि दशकों से भारत और रूस के बीच विशेष संबंध विकसित हुए हैं। दोनों देशों के बीच कोई भी बचा हुआ मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत को भारतीय लोगों के लिए आवश्यक दिशा में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। भारत की भूमिका वैश्विक मामलों में बढ़ रही है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत की विदेश नीति की दुनिया भर में चर्चा है।
"भविष्य भारत का है"
पुतिन ने मॉस्को में आयोजित एक थिंक टैंक 'वाल्दाई डिस्कशन क्लब' में अपने संबोधन के दौरान ये बातें कही। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पुतिन ने रूसी भाषा में कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत कुछ किया गया है। वह सच्चे देशभक्त हैं। 'मेक इन इंडिया' का उनका विचार आर्थिक और नैतिकता दोनों तौर पर मायने रखता है। भविष्य भारत का है, इस बात पर गर्व किया जा सकता है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।'
ये भी पढ़ें- Chhath Puja Special Train: छठ पूजा के लिए महाराष्ट्र से चलेंगी 256 स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
उन्होंने आगे कहा, 'भारत ने ब्रिटेन के उपनिवेश से आधुनिक राज्य बनने के बीच जबरदस्त प्रगति की है। इसने ऐसे विकास किए हैं जो भारत के लिए सम्मान और प्रशंसा का कारण बनते हैं।' पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले वर्षों में बहुत कुछ किया गया है।'
भारत-रूस व्यापार में बहुत वृद्धि
पुतिन ने कहा कि हमारे बीच (भारत-रूस) व्यापार में बहुत वृद्धि हुई है। पीएम मोदी ने मुझसे भारत के लिए उर्वरकों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कहा और इसमें 7.6 गुना की वृद्धि हुई है। कृषि से जुड़ा व्यापार लगभग दोगुना हो गया है। पुतिन का ये बयान रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आया है।
हाल के दिनों में भारत पश्चिमी देशों की ओर से दबाव के बावजूद अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रूस के खिलाफ कोई बयान देने से बचता रहा है। हालांकि, इन सबके बीच पीएम मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के दौरान पुतिन से कहा था कि ये युद्ध का समय नहीं है। पीएम मोदी के इस बयान की दुनियाभर में सराहना हुई थी।
#Putin: We have special ties with #India that are build on the foundation of the really close allied relations lasted for decades#Russia’n President at the Valdai International Discussion Club meeting https://t.co/WV47FL0cpH https://t.co/IYbM1iLpza pic.twitter.com/BBHrdZKEjQ
— Russia in India
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।