Rahul Gandhi in US: अमेरिका के दौरे पर गए विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अक्सर 'भारत विरोधी' बयान देने वाली अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से वाशिंगटन में हुई मुलाकात पर राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। इल्हान उमर अपने भारत विरोधी रुख और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देने के लिए जानी जाती हैं। वाशिंगटन में राहुल गांधी ने इस दौरान कई अन्य अमेरिकी सांसदों से भी मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी की इल्हान से हुई मुलाकात पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इल्हान उमर पाकिस्तान परस्ती के लिए जानी जाती हैं। इल्हान उमर का पाकिस्तान के प्रति हमेशा से ही नरम रुख रहा है।
