Rahul Gandhi in US: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार (11 सितंबर) को प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और लोकसभा में उसके नेता राहुल गांधी पर देश विरोधी बातें करने तथा देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि उन्होंने देश की सुरक्षा को हमेशा खतरे में डाला है। केंद्र की 10 साल से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता शाह ने आरक्षण संबंधी टिप्पणी के लिए भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी पार्टी है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता। देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।
बता दें कि राहुल गांधी इस समय अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी और वर्जीनिया के उपनगर हर्नडॉन सहित कई अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत में लोकतंत्र, आरक्षण और चुनाव सहित कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा। बीजेपी के नेता उनकी टिप्पणियों को भारत विरोधी बता रहे हैं और उन पर पिछले कुछ दिनों से हमले कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने मंगलवार को वाशिंगटन में 'नेशनल प्रेस क्लब' में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत में लोकतंत्र को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया है। लेकिन अब लोकतंत्र फिर से पटरी पर लौट रहा है। शाह ने X पर एक पोस्ट में कहा, "देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा को खतरे में डाला है।"
उन्होंने कहा कि भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की 'विभाजनकारी' सोच को दर्शाता है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने आरक्षण को समाप्त करने की बात कहकर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है।
उन्होंने कहा, "मन के विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाती है। मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।" राहुल गांधी ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों से संवाद के दौरान सोमवार को कहा था कि कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी। जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे और फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।
राजनाथ सिंह ने भी बोला हमला
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अमेरिका में राहुल गांधी के बयान को 'भ्रामक, निराधार और तथ्यहीन' बताया। राक्षा मंत्री X पर लिखा, "लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी अपने विदेश दौरे के दौरान जिस तरह की भ्रामक, निराधार और तथ्यहीन बातें कर रहे हैं। वह बेहद शर्मनाक और भारत की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं। उन्होंने कहा है कि भारत में सिख समाज को गुरद्वारों में पगड़ी पहनने की इजाजत नहीं है, उन्हें उनके पंथ के अनुरूप व्यवहार करने से रोका जा रहा है। यह बात एकदम बेबुनियाद और सच्चाई से कोसों दूर है।"
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "भारत की संस्कृति की रक्षा करने में सिख समाज की जो बड़ी भूमिका रही है। उसको पूरा देश मानता है और उनका सम्मान करता है। उनके बारे में इस तरह की मनगढ़ंत बातें करना, विपक्ष के नेता को शोभा नहीं देता। राहुल जी का यह दावा कि एनडीए सरकार आरक्षण को समाप्त कर देना चाहती है भी एकदम निराधार है। हमारे प्रधानमंत्रीजी ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के कल्याण और विकास के लिए आरक्षण की व्यवस्था को मजबूत किया है।"
बीजेपी के सीनियर नेता सिंह आगे कहा, "इसी तरह भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भी जिस तरह के दावे उन्होंने अमरीका की धरती पर किए हैं, वे भी भ्रामक और तथ्यों से परे हैं। लगता है कि मुहब्बत की दुकान चलाते-चलाते राहुलजी झूठ की दुकान खोल कर बैठ गए हैं। इस तरह की गलतबयानी से राहुलजी को परहेज करना चाहिए।"