टेस्ला (Tesla) की इलेक्ट्रिक कारों की जल्द से जल्द भारत में एंट्री का इंतजार सिर्फ भारत के लोगों को ही नहीं बल्कि खुद इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली इस कंपनी को भी है। इसी कड़ी में एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला ने भारतीय मंत्रालयों को पत्र लिखकर इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क (Import Duties) में बड़ी कटौती की मांग की है। मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि ये कदम डिमांड को बढ़ावा देगा और सरकार के लिए राजस्व भी पैदा करेगा।