विकिपीडिया (Wikipedia) के फाउंडर जिमी वेल्स (Jimmy Wales) और टेस्ला के मालिक एलॉन (Elon Musk) मस्क के बीच 'नाजी सैल्यूट (Nazi salute)' विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई। एलॉन मस्क पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन समारोह के दौरान वहां पर मौजूदा लोगों को 'नाजी सैल्यूट' किया। हालांकि दोनों के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ, विकिपीडिया ने मस्क से जुड़ी इस घटना को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित किया। रिपोर्ट में कहा गया कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के उद्घाटन समारोह के दौरान मस्क ने अपने हाथ को एक खास तरीके से उठाया था।