Get App

Elon Musk ने ट्रंप के समारोह में किया 'नाजी सैल्यूट'? विकिपीडिया के फाउंडर जिमी वेल्स से हुई तीखी बहस

विकिपीडिया (Wikipedia) के फाउंडर जिमी वेल्स (Jimmy Wales) और टेस्ला के मालिक एलॉन (Elon Musk) मस्क के बीच 'नाजी सैल्यूट (Nazi salute)' विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई। एलॉन मस्क पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन समारोह के दौरान वहां पर मौजूदा लोगों को 'नाजी सैल्यूट' किया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 23, 2025 पर 12:38 PM
Elon Musk ने ट्रंप के समारोह में किया 'नाजी सैल्यूट'? विकिपीडिया के फाउंडर जिमी वेल्स से हुई तीखी बहस
Elon Musk ने विकिपीडिया को "पारंपरिक मीडिया प्रोपेगेंडा का विस्तार" बताते हुए उसपर हमला बोला

विकिपीडिया (Wikipedia) के फाउंडर जिमी वेल्स (Jimmy Wales) और टेस्ला के मालिक एलॉन (Elon Musk) मस्क के बीच 'नाजी सैल्यूट (Nazi salute)' विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई। एलॉन मस्क पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन समारोह के दौरान वहां पर मौजूदा लोगों को 'नाजी सैल्यूट' किया। हालांकि दोनों के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ, विकिपीडिया ने मस्क से जुड़ी इस घटना को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित किया। रिपोर्ट में कहा गया कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के उद्घाटन समारोह के दौरान मस्क ने अपने हाथ को एक खास तरीके से उठाया था।

विकिपीडिया पर लिखा गया है, "अपने भाषण के दौरान, एलॉन मस्क ने दो बार दाहिने हाथ को भीड़ की ओर एक कोण पर उठाया। इस इशारे की तुलना नाजी सैल्यूट से की गई। मस्क ने इस इशारे के पीछे किसी भी प्रकार के अर्थ को खारिज कर दिया।"

प्रोपेगेंडा का आरोप?

एलॉन मस्क इस रिपोर्ट पर भड़क गए और उन्होंने विकिपीडिया को "पारंपरिक मीडिया प्रोपेगेंडा का विस्तार" बताते हुए उसपर हमला बोला। मस्क ने कहा कि विकिपीडिया खुद को एक विश्वसनीय मंच बताता है, लेकिन अब यह "पारंपरिक मीडिया के प्रोपेगेंडा का विस्तार" बन गया है। उन्होंने कहा कि विकिपीडिया बिना तथ्यों की जांच किए उन रिपोर्ट्स को शामिल करता है जो प्रोपेगेंडा फैलाती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें