Twitter Paid Verification: ब्लू टिक के लिए Elon Musk ने इस कारण चुना पेड मॉडल, 660 रुपये तक हो सकती है मंथली फीस

ट्विटर (Twitter) पर ब्लू टिक (Blue Tick) के लिए पैसे देने होंगे या नहीं, इसे लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं लेकिन एलॉन मस्क (Elon Musk) की प्रतिक्रिया ने इसे लेकर काफी कुछ स्पष्ट कर दिया है

अपडेटेड Nov 01, 2022 पर 5:10 PM
Story continues below Advertisement
Elon Musk के मुताबिक बॉट्स और ट्रॉल्स से निपटने के लिए पेड वेरिफिकेशन एकमात्र तरीका है।

Twitter Paid Verification: दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर ब्लू टिक (Blue Tick) के लिए पैसे देने होंगे या नहीं, इसे लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं लेकिन एलॉन मस्क (Elon Musk) की प्रतिक्रिया ने इसे लेकर काफी कुछ स्पष्ट कर दिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्विटर पर अकाउंट वेरिफाई कराने के लिए यूजर्स को हर महीने 19.99 डॉलर (1652.16 रुपये) चुकाने होंगे लेकिन इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा था।

हालांकि आज मस्क ने इसे लेकर स्पष्ट कर दिया कि वेरिफिकेशन के लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि सब्सक्रिप्शन फीस 19.99 डॉलर की बजाय 8 डॉलर (661.20 रुपये) हो सकती है। मस्क ने अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए फीस लेने की वजह भी जाहिर की है।

Twitter Under Elon Musk: एलॉन मस्क की अगुवाई में नए रंग-रूप में ट्विटर; पेड ब्लू टिक से लेकर कैरेक्टर लिमिट, ये हैं अहम बदलाव

सिर्फ विज्ञापनों के भरोसे नहीं रह सकते- Elon Musk


एक अमेरिकी लेखक स्टीफन किंग (@StephenKing) ने ट्वीट किया कि ब्लू टिक बनाए रखने के लिए हर महीने 20 डॉलर चुकाने होंगे? किंग का कहना है कि यह तो ट्विटर को उन्हें देना चाहिए। स्टीफन किंग का अकाउंट वेरिफाइड है। इस ट्वीट के जवाब में मस्क ने लिखा कि किसी भी तरह से उन्हें बिल चुकाने हैं और ट्विटर सिर्फ विज्ञापनों के भरोसे नहीं रह सकता है। इसके बाद आगे प्रस्ताव की तरह लिखा है कि 8 डॉलर कैसा रहेगा?

 

 

एलॉन मस्क ने ट्रॉल से निपटने का बताया इकलौता तरीका

स्टीफन किंग के ट्वीट पर रिप्लाई में मस्क ने प्रस्ताव के तौर पर 19.99 डॉलर की बजाय 8 डॉलर फीस की बात कही। इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि बॉट्स और ट्रॉल्स से निपटने के लिए यह एकमात्र तरीका है। बता दें कि अभी ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) 4.99 डॉलर (412.59 रुपये) हर महीने की फीस में उपलब्ध है और इसमें ऐड-फ्री आर्टिकल्स और एक अलग रंग में होम स्क्रीन आइकन जैसे एडीशनल फीचर्स मिलते हैं। हालांकि अभी मस्क जिस प्रस्ताव की बात कर रहें, वह पहली बार है जब ट्विटर पेड वेरिफिकेशन ऑफर कर सकता है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 01, 2022 3:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।