Twitter Under Elon Musk: एलॉन मस्क की अगुवाई में नए रंग-रूप में ट्विटर; पेड ब्लू टिक से लेकर कैरेक्टर लिमिट, ये हैं अहम बदलाव

Twitter Under Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) के हाथों में ट्विटर (Twitter) की कमान आने के बाद कई अहम बदलाव हुए हैं

अपडेटेड Oct 31, 2022 पर 10:31 PM
Story continues below Advertisement
Elon Musk ने ट्विटर के होम पेज में पहले ही बदलाव कर दिया और अभी आगे भी कई बदलाव होने वाले हैं।

Twitter Under Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) के हाथों में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की कमान आने के बाद कई अहम बदलाव हुए हैं। मस्क ने ट्विटर के होम पेज में पहले ही बदलाव कर दिया और अभी आगे भी कई बदलाव होने वाले हैं।

‘Chief Twit’ यानी ट्विटर के चीफ मस्क कंटेट मॉडेरेशन और डीप्लेटफॉर्मिंग पॉलिसीज को देख रहे हैं। मस्क ने एक स्पेशल कमेटी बनाने का फैसला किया है। ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने क्या-क्या बदलाव किए हैं, इसके बारे में नीचे जानकारी दी जा रही है।

Gaurav Munjal ने Elon Musk को दी बड़ी सलाह, ऐसे 10 गुनी बढ़ जाएगी Twitter

नया होमपेज

ट्विटर की 4400 करोड़ डॉलर की डील फाइनल होने के एक दिन बाद मस्क ने इसके होमपेज को बदलने का फैसला किया। जानकारी के मुताबिक आईडी से लॉगआउट करने के बाद यूजर्स को लॉग इन पेज की बजाय एक्स्प्लोर पेज पर भेजा जाएगा। इस पेज पर ट्रेंडिंग ट्वीट्स और न्यूज स्टोरीज दिखेंगी। वहीं ट्विटरडॉटकॉम पर जो पहली बार विजिट कर रहे हैं, उन्हें भी एक्स्प्लोर पेज दिखेगा ताकि अकाउंट क्रिएट करने के लिए यूजर्स को आकर्षित किया जा सके।


Twitter का मालिक बनने में Elon Musk को लगा 1000 करोड़ डॉलर का झटका, हिस्सेदारी बेचने वाले निवेशक फायदे में

Blue Ticks के लिए चुकाने पड़ सकते हैं पैसे

वेरिफाइड यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाता है और अब इसे बनाए रखने के लिए चार्ज देना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए 4.99 डॉलर प्रति महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान को महंगा कर 19.99 डॉलर प्रति महीना प्लान कर दिया गया है। अभी जिन यूजर्स के अकाउंट वेरिफाइड हैं यानी कि ब्लू टिक मिला हुआ है, उन्हें 90 दिनों के भीतर पेड सब्सक्रिप्शन चुनना होगा। पेड सब्सक्रिप्शन नहीं चुना तो ब्लू चेक स्टेटस चला जाएगा। हालांकि अभी इसे लेकर पूरी तरह से कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।

Twitter के ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए देने होंगे हर महीने 20 डॉलर, जानिए Elon Musk का पूरा प्लान

बढ़ सकती है कैरेक्टर लिमिट

मस्क ने सुझाव दिया है कि ट्विटर को 280 कैरेक्टर की लिमिट को या तो बढ़ाना चाहिए, या इसे हटा देना चाहिए। मस्क ने एक यूजर के रिप्लाई में यह कहा। यूजर ने लिखा था कि क्या ट्विटर पर कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाया या इसे खत्म किया जा सकता है तो मस्क ने जवाब दिया था, पूरी तरह से।

कंटेंट मॉडेरेशन काउंसिल

डील पूरा होने के बाद मस्क ने ट्वीट किया था कि ट्विटर एक कंटेंट मॉडेरेशन काउंसिल बनाएगी जिसके कई व्यूप्वाइंट्स होंगे। उन्होंने कहा कि कंटेंट को लेकर कोई बड़ा फैसला या अकाउंट रीइंस्टेंटमेंट्स को लेकर कोई भी फैसला मॉडरेशेन काउंसिल की पहल पर ही लिया जाएगा। हालांकि बाद में मस्क ने स्पष्ट किया कि कंटेट मॉडेरेशन पॉलिसीज में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 31, 2022 4:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।