Twitter Under Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) के हाथों में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की कमान आने के बाद कई अहम बदलाव हुए हैं। मस्क ने ट्विटर के होम पेज में पहले ही बदलाव कर दिया और अभी आगे भी कई बदलाव होने वाले हैं।
‘Chief Twit’ यानी ट्विटर के चीफ मस्क कंटेट मॉडेरेशन और डीप्लेटफॉर्मिंग पॉलिसीज को देख रहे हैं। मस्क ने एक स्पेशल कमेटी बनाने का फैसला किया है। ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने क्या-क्या बदलाव किए हैं, इसके बारे में नीचे जानकारी दी जा रही है।
Blue Ticks के लिए चुकाने पड़ सकते हैं पैसे
वेरिफाइड यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाता है और अब इसे बनाए रखने के लिए चार्ज देना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए 4.99 डॉलर प्रति महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान को महंगा कर 19.99 डॉलर प्रति महीना प्लान कर दिया गया है। अभी जिन यूजर्स के अकाउंट वेरिफाइड हैं यानी कि ब्लू टिक मिला हुआ है, उन्हें 90 दिनों के भीतर पेड सब्सक्रिप्शन चुनना होगा। पेड सब्सक्रिप्शन नहीं चुना तो ब्लू चेक स्टेटस चला जाएगा। हालांकि अभी इसे लेकर पूरी तरह से कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।
बढ़ सकती है कैरेक्टर लिमिट
मस्क ने सुझाव दिया है कि ट्विटर को 280 कैरेक्टर की लिमिट को या तो बढ़ाना चाहिए, या इसे हटा देना चाहिए। मस्क ने एक यूजर के रिप्लाई में यह कहा। यूजर ने लिखा था कि क्या ट्विटर पर कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाया या इसे खत्म किया जा सकता है तो मस्क ने जवाब दिया था, पूरी तरह से।
डील पूरा होने के बाद मस्क ने ट्वीट किया था कि ट्विटर एक कंटेंट मॉडेरेशन काउंसिल बनाएगी जिसके कई व्यूप्वाइंट्स होंगे। उन्होंने कहा कि कंटेंट को लेकर कोई बड़ा फैसला या अकाउंट रीइंस्टेंटमेंट्स को लेकर कोई भी फैसला मॉडरेशेन काउंसिल की पहल पर ही लिया जाएगा। हालांकि बाद में मस्क ने स्पष्ट किया कि कंटेट मॉडेरेशन पॉलिसीज में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है।