Twitter के ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए देने होंगे हर महीने 20 डॉलर, जानिए Elon Musk का पूरा प्लान

Elon Musk ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक को खरीदने के बाद एक ट्वीट में कहा, Twitter अपने वेरिफिकेशन प्रोसेस में बदलाव करेगी

अपडेटेड Oct 31, 2022 पर 9:43 AM
Story continues below Advertisement
ट्विटर के मौजूदा प्लान के तहत, वेरिफाइड यूजर्स के पास सब्सक्राइब करने या अपना ब्लू चेकमार्क गंवाने के लिए 90 दिन का समय होगा

Elon Musk owned Twitter : अरबपति एलॉन मस्क की ट्विटर फिलहाल नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue subscription) के लिए हर महीने 19.99 डॉलर (1,646 रुपये) चार्ज वसूलने की योजना बना रही है। Verge की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। मौजूदा प्लान के तहत, वेरिफाइड यूजर्स के पास सब्सक्राइब करने या अपना ब्लू चेकमार्क गंवाने के लिए 90 दिन का समय होगा।

कर्मचारियों को दी 7 नवंबर की डेडलाइन

रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों ने रविवार, 30 अक्टूबर को बताया कि इस फीचर को लॉन्च करने की डेडलाइन 7 नवंबर होगी या उन्हें निकाल दिया जाएगा।


रॉयटर्स के मुताबिक, Elon Musk ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि Twitter अपने वेरिफिकेशन प्रोसेस में बदलाव करेगी। उन्होंने दुनिया के सबसे प्रभावशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक को खरीदने के बाद यह ऐलान किया है।

Twitter के 3 अधिकारी टर्मिनेट होकर भी हो जाएंगे मालामाल, Elon Musk को क्यों चुकाने होंगे 1,700 करोड़ रुपये?

क्या योजना रद्द होने की है संभावना

टेस्ला इंक के सीईओ ने अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया है और प्रोजेक्ट को रद्द किया जा सकता है। हालांकि, टेक्नोलॉजी न्यूजलेटर प्लेटफॉर्मर ने संभावना जताई कि वेरिफिकेशन ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) का भाग बन जाएगा।

इस प्लान में मिलेगी ट्वीट एडिट करने की सुविधा

Twitter Blue को प्लेटफॉर्म की पहली सब्सक्रिप्शन सर्विस के रूप में बीते साल जून में लॉन्च किया गया था, जो मासिक आधार पर ट्वीट्स को एडिट करने के फीचर के साथ ही कई “प्रीमियम फीचर्स तक एक्सेस की विशेष सुविधाओं” की पेशकश करता है।

Elon Musk : परफ्यूम बेचने पर Tesla CEO का उड़ा मजाक, Twitter यूजर्स बोले-कोई एक काम ठीक से कर लो

मस्क ने किया था पोल

एलॉन मस्क के जोर के बाद इसी महीने ट्वीट्स को एडिट करने का फीचर पेश कर दिया गया था। मस्क ने इस संबंध में अप्रैल में एक पोल के जरिये फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या वे एडिट बटन चाहते हैं। 70 फीसदी से ज्यादा लोगों ने कहा था-हां।

Mohit Parashar

Mohit Parashar

First Published: Oct 31, 2022 9:28 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।