Elon Musk owned Twitter : अरबपति एलॉन मस्क की ट्विटर फिलहाल नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue subscription) के लिए हर महीने 19.99 डॉलर (1,646 रुपये) चार्ज वसूलने की योजना बना रही है। Verge की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। मौजूदा प्लान के तहत, वेरिफाइड यूजर्स के पास सब्सक्राइब करने या अपना ब्लू चेकमार्क गंवाने के लिए 90 दिन का समय होगा।
कर्मचारियों को दी 7 नवंबर की डेडलाइन
रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों ने रविवार, 30 अक्टूबर को बताया कि इस फीचर को लॉन्च करने की डेडलाइन 7 नवंबर होगी या उन्हें निकाल दिया जाएगा।
रॉयटर्स के मुताबिक, Elon Musk ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि Twitter अपने वेरिफिकेशन प्रोसेस में बदलाव करेगी। उन्होंने दुनिया के सबसे प्रभावशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक को खरीदने के बाद यह ऐलान किया है।
क्या योजना रद्द होने की है संभावना
टेस्ला इंक के सीईओ ने अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया है और प्रोजेक्ट को रद्द किया जा सकता है। हालांकि, टेक्नोलॉजी न्यूजलेटर प्लेटफॉर्मर ने संभावना जताई कि वेरिफिकेशन ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) का भाग बन जाएगा।
इस प्लान में मिलेगी ट्वीट एडिट करने की सुविधा
Twitter Blue को प्लेटफॉर्म की पहली सब्सक्रिप्शन सर्विस के रूप में बीते साल जून में लॉन्च किया गया था, जो मासिक आधार पर ट्वीट्स को एडिट करने के फीचर के साथ ही कई “प्रीमियम फीचर्स तक एक्सेस की विशेष सुविधाओं” की पेशकश करता है।
एलॉन मस्क के जोर के बाद इसी महीने ट्वीट्स को एडिट करने का फीचर पेश कर दिया गया था। मस्क ने इस संबंध में अप्रैल में एक पोल के जरिये फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या वे एडिट बटन चाहते हैं। 70 फीसदी से ज्यादा लोगों ने कहा था-हां।