Elon Musk : अरबपति एलॉन मस्क को ट्विटर के तीन शीर्ष अधिकारियों को निकालने के एवज में सेवरेंस के रूप में 20.4 करोड़ डॉलर (1,683 करोड़ रुपये) का भुगतान करना होगा। डाउ जोन्स न्यूजवायर ने इससे संबंधित जानकारी दी है। 44 अरब डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद मस्क ने तीन बड़े अधिकारियों को निकाल दिया है।
मर्जर समझौते के तहत इन अधिकारियों को मिला था कवर
मस्क की एक्स होल्डिंग्स के साथ ट्विटर के मर्जर में कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal), सीएफओ नेद सेजल (Ned Segal) और लीगल पॉलिसी हेड विजय गैद्दे (Vijaya Gadde) को एक ‘गोल्डन पैराशुट’ क्लॉज से कवर किया गया था। मस्क के टेकओवर के बाद इन तीनों अधिकारियों को टर्मिनेट कर दिया गया था।
ट्विटर ने दी पूरी जानकारी
Twitter की यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में दी गई फाइलिंग के मुताबिक, मस्क ने सोशल नेटवर्क का कंट्रोल हासिल करने के बाद इन तीन अधिकारियों को निकाल दिया था और कंपनी को उन्हें अब 20.4 करोड़ डॉलर देने होंगे।
तीनों के पास हैं कितने शेयर
अग्रवाल, सेजल और गैद्दे के पास ट्विटर के कुल 12 लाख शेयर हैं। मस्क को दूसरे शेयरहोल्डर्स की शेयरों की तरह इन तीनों की 6.5 करोड़ डॉलर की स्टेक खरीदनी होगी, जिसमें से 3.48 करोड़ डॉलर की स्टेक गैद्दे की है।
“गोल्डन पैराशुट कम्पंसेशन” क्लॉज के तहत तीनों को टर्मिनेशन की स्थिति में सेवरेंस के रूप में 11.96 करोड़ डॉलर मिलना तय हो जाता है। इसमें सबसे ज्यादा 5.6 करोड़ डॉलर का भुगतान अग्रवाल को मिलेगा।
इन अधिकारियों को एक साल की सैलरी और हेल्थ बेनिफिट्स भी मिलेंगे। वर्ष 2021 में अग्रवाल की बेस पे 6,23,000 डॉलर थी। वहीं सेजल और गैद्दे दोनों की बेस पे 6,00,000 डॉलर थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रकार गैद्दे को ट्विटर से सबसे ज्यादा 7.4 करोड़ डॉलर मिलेंगे। अग्रवाल और सेजल को क्रमशः 6.5 करोड़ डॉलर और 6.6 करोड़ डॉलर मिलेंगे।