Credit Cards

Twitter के मालिक बनते ही एक्शन में एलॉन मस्क, CEO पराग अग्रवाल समेत कई टॉप अधिकारियों की छुट्टी

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं। इस बीच उन्होंने लीगल पॉलिसी, ट्रस्‍ट और सेफ्टी विभाग के हेड विजया गड्डे को भी बाहर का रास्‍ता दिखा दिया

अपडेटेड Oct 28, 2022 पर 9:18 AM
Story continues below Advertisement
मस्‍क ने इसी साल अप्रैल में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीदने का प्रस्‍ताव दिया था।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने की डील पूरी कर दी है। डील पूरी करने के साथ ही मस्क एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने कंपनी के भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) और दो अन्य टॉप अधिकारियों की छुट्टी कर दी है। बताया जा रहा है कि इसमें पॉलिसी हेड विजया गड्डे (Vijaya Gadde) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सीगल (Ned Segal) के नाम शामिल हैं। बता दें, विजया गड्डे ने ही डोनाल्ड ट्रम्प को स्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया था।

44 अरब डॉलर का ऑफर

दरअसल, मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया था। लेकिन बाद में वह इससे मुकर गए थे। इसके बाद ट्विटर ने उन्हें कोर्ट में घसीट लिया था। ऐसे में अगर मस्क ट्विटर नहीं खरीदते तो कोर्ट में सुनवाई शुरू हो जाती। टेस्ला के सीईओ ने डेडलाइन से पहले ही ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया। फिलहाल मस्क और ट्विटर के बीच पिछले कई महीने से चल रहा विवाद भी खत्म हो गया है। बता दें कि एलॉन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था। लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था।

Elon Musk इस वजह से खरीद रहे Twitter, विज्ञापनों को लेकर कही ये बड़ी बात


पराग अग्रवाल क्यों हुए बाहर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट्स की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था। सूत्रों के मुताबिक, जब ट्विटर के साथ एलॉन मस्क की डील पूरी हुई। तब अग्रवाल और नेड सीगल दफ्तर में ही मौजूद थे। इसके बाद उन्हें दफ्तर से बाहर कर दिया गया। हालांकि, इसे लेकर ट्विटर, एलॉन मस्क या किसी अधिकारी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बयान

अमेरिका ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ट्विटर को खरीदने के लिए एलॉन मस्क को बधाई। कई लोगों का कहना था कि बदलाव की बहुत जरूरत है। मुझे बताया गया है कि मेरा अकाउट बैक अप के साथ सोमवार तक चालू हो जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।