दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर के बीच डील फाइनल होने में बस एक दिन बचा है। इससे पहले उन्होंने इसका खुलासा किया है कि वह ट्विटर को क्यों खरीद रहे हैं। उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट में कहा है कि ट्विटर के सौदे के पीछे की जो भी अटकलें लगाई गई थीं, उसमें से अधिकतर गलत साबित हुई हैं।
मस्क के मुताबिक उन्होंने ट्विटर को मानवता की मदद के लिए खरीदा है जिससे उन्हें प्यार है। इसके अलावा विज्ञापन पर मस्क के रूख को लेकर जो भी धारणाएं बनाई गई थीं, मस्क ने कहा कि उनमें से अधिकतर गलत साबित हुई।
इस कारण मस्क खरीद रहे ट्विटर को
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक मस्क ने ट्वीट में कहा कि उन्होंने ट्विटर को इसलिए खरीदा है ताकि आने वाली सभ्यता के पास एक कॉमन डिजिटल प्लेस हो, जहां हर प्रकार की विचारधारा के लोग बिना किसी हिंसा के स्वस्थ चर्चा कर सकें।
अभी क्या स्थिति है कि सोशल मीडिया के कट्टर दक्षिणपंथी और कट्टर वामपंथी में बंटने का खतरा है जो समाज में नफरत फैलाएगा और दूरियां बढ़ाएगा। कुछ पैसों के लिए कुछ लोगों ने दोनों प्रकार के कट्टरपंथियों को खूब बढ़ावा दिया है और इसके चलते संवाद की जगह खत्म हो गई है।
विज्ञापन को लेकर मस्क की ये है राय
मस्क ने कहा कि वह ट्विटर को ऐसी जगह नहीं बनाना चाहते जहां बिना किसी नतीजे के कुछ भी कहा जा सके। जिस देश में ट्विटर है, वहां के कानूनों के हिसाब से अपनी पसंद के हिसाब से सभी को अपने विचार व्यक्त करने की आजादी होगी। मस्क ने कहा कि उनका मानना है कि विज्ञापन अगर सही है तो यह यूजर्स का मनोरंजन कर सकता है, उन्हें जानकारी मुहैया करा सकता है, या किसी ऐसे प्रोडक्ट/मेडिकल ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी दे सकता है जिसे लेकर यूजर्स का मानना हो कि यह अस्तित्व में नहीं है।
मस्क के मुताबिक जो विज्ञापन कम जरूरी हैं, वह स्पैम हैं और जो बड़े काम के हैं, वे वास्तव में कंटेंट हैं। मस्क ने कहा कि उनका लक्ष्य ट्विटर को को दुनिया का सबसे सम्माननीय एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म बनाने का है।