अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) पर ट्विटर (Twitter) के शेयरों की खरीद-बिक्री शुक्रवार से बंद हो जाएगी। ट्विटर के शेयरों की ट्रेडिंग बंद होने की वजह दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) हैं। एलॉन मस्क को कोर्ट के आदेश के मुताबिक 28 अक्टूबर तक हर हाल में ट्विटर के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करनी है, नहीं तो उनके खिलाफ केस चलेगा। ऐसे में मस्क ट्विटर को खरीदने की प्रक्रिया पर आगे बढ़ रहे हैं और टेकओवर से पहले ट्विटर के शेयरों की ट्रेडिंग बंद रहेगी।
बुधवार को ही मिल गए थे संकेत
4400 करोड़ डॉलर की इस डील पर मस्क के आगे बढ़ने को लेकर संकेत तब मिले, जब मस्क बुधवार को ट्विटर के सैनफ्रांसिस्को में स्थित मुख्यालय में गए थे और उन्होंने कंपनी के टॉप बॉस के रूप में व्यवहार किया। उन्होंने अपनी प्रोफाइल के बॉयो में “Chief Twit" अपडेट किया है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि सीक्विया कैपिटल (Sequoia Capital), बिनांसे (Binance) और कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority) समेत अन्य इक्विटी निवेशकों को मस्क के वकीलों की तरफ से फाइनेंसिंग कमेटिमेंट के लिए जरूरी पेपरवर्क मिल गए थे।
मस्क के ऑफर से नीचे हैं भाव
ट्विटर की होल्डिंग खरीदने के लिए मस्क ने प्रति शेयर 54.20 डॉलर का भाव तय किया है। बुधवार को यह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर 53.35 डॉलर के भाव पर बंद हुआ था जो ऑफर प्राइस के मुकाबले करीब डेढ़ फीसदी डिस्काउंट पर है।
मस्क के साथ ट्विटर की डील पूरा होने के बाद इस सौदे को लेकर जो केस चल रहा, वह खत्म हो जाएगा। मस्क और ट्विटर के बीच अप्रैल में सौदा हुआ था लेकिन बाद में फर्जी खाते और बॉट्स को लेकर मस्क पीछे हट रहे थे। ट्विटर ने इस सौदे को पूरा करने के लिए मस्क पर कानूनी दबाव बनाया था जिस पर मस्क को 28 अक्टूबर तक हर हाल में सौदा पूरा करने को कहा गया।