Credit Cards

Elon Musk के पास अब सिर्फ 2 दिन का वक्त, Twitter को नहीं खरीदा तो चलेगा कोर्ट में केस

Elon Musk अगर शुक्रवार 28 अक्टूबर तक 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील पूरी नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें अमेरिकी कोर्ट की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा

अपडेटेड Oct 26, 2022 पर 11:01 AM
Story continues below Advertisement
Elon Musk जुलाई में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की डील से पीछे हट गए थे

दुनिया के सबसे अमीर इंसान और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) के पास ट्विटर (Twitter) को खरीदने के लिए अब बस 2 दिन का वक्त बचा है। अगर वह इन दो दिनों में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील (Elon Musk Twitter Deal) को पूरा करने में नाकाम रहते हैं, तो उन्हें कोर्ट की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलॉन मस्क के पास डील को पूरा करने के लिए भारतीय समयानुसार शुक्रवार 28 अक्टूबर को 2:30 AM तक का समय है। एलॉन मस्क ने इसी साल अप्रैल में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव दिया था, जिसे ट्विटर के बोर्ड ने मंजूर कर लिया था। हालांकि इसके बाद इस डील में एक नाटकीय मोड़ आया और कुछ महीने बाद एलॉन मस्क इस डील से पीछे हट गए।

Elon Musk ने आरोप लगाया था कि ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या को लेकर उन्हें सही जानकारी दी, जो ट्विटर की वैल्यू लगाने का उनके लिए एक प्रमुख आधार था। मस्क ने कहा कि ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म के कुल यूजर्स में से बॉट या स्पैम यूजर्स की संख्या 5 फीसदी से कम बताई थी, जबकि हकीकत में यह काफी ज्यादा हैं।


हालांकि बाद में ट्विटर इस मामले में कोर्ट चली गई। ट्विटर ने कहा कि एलॉन मस्क के साथ हुआ समझौता बाध्यकारी था और अब वो बीच में इस डील से पीछे नहीं हट सकते हैं। अगर मस्क शुक्रवार 28 अक्टूबर को 2:30 AM तक ट्विटर को खरीदने की डील पूरी नहीं कर पाते हैं, तो उसके बाद इस मामले में अमेरिकी कोर्ट सुनवाई करेगा।

यह भी पढ़ें- Multibagger Stock : इस पेनी स्टॉक ने एक साल में दिया 110% रिटर्न, जानिए अब क्यों आई दमदार रैली

CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण ऑफर को लेकर अमेरिकी जांच एजेंसियों की तरफ से जांच की जा रही है। ट्विटर ने कोर्ट में जमा दस्तावेजों में बताए अधिकारी डील को लेकर मस्क के "व्यवहार" की जांच कर रहे हैं। हालांकि ट्विटर ने इस बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क के अलावा उनकी कानूनी टीम के सदस्य भी जांच के घेरे में हैं।

ट्विटर का आरोप है कि मस्क की कानूनी टीम ने स्टॉक एक्सचेंजों को जरूरी ड्राफ्ट लेटर और ट्रेड कमीशन को पावरप्वाइंट शो नहीं भेजे। ट्विटर का कहना है कि ये लापरवाही बताती है मस्क ने काफी पहले ही डील से मुकरने की योजना बना ली थी। हालांकि मस्क की लीगल टीम का कहना है कि ट्विटर अपनी कानूनी खामियों को छिपाने के लिए ये मुद्दे उठा रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।