Gaurav Munjal message to Elon Musk : अनएकेडमी ग्रुप (Unacademy Group) के फाउंडर गौरव मुंजाल ने ट्विटर के नए चीफ एलॉन मस्क को एक बड़ी सलाह दी है। मुंजाल ने मस्क को सलाह दी है कि वह टिकटॉक (TikTok) को टक्कर देने के लिए शॉर्ट फॉर्म वीडियो होस्टिंग सीरीज वाइन (Vine) को एक अलग ऐप के रूप में वापस लेकर आएं। इससे माइक्रोब्लॉगिंग साइट यानी Twitter 10 गुनी बढ़ सकती है। Vine की ओनरशिप ट्विटर के पास ही है।
वहीं, मस्क ने Twitter पर अपना पोल शुरू किया है कि क्या वाइन को वापस लाया जाना चाहिए या नहीं। इसमें ज्यादा लोगों ने ‘हां’ में वोट किया है।
कैसे 10 गुना बढ़ सकती है ट्विटर
मुंजाल ने अपने ट्विटर थ्रेड – ‘Twitter यहां से 10 गुना आगे कैसे बढ़ सकती है?’- यह प्रस्ताव भी किया है कि यूजर्स के प्रोफाइल पर ज्यादा लचीलापन होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, यूजर्स को उनके सबसे प्रतिष्ठित फॉलोअर्स को हाइलाइट करने दें। कौन आपको फॉलो करता है, यह दिखाना एक अहम फीचर है। उन्होंने कहा, “जब किसी यूजर्स के फॉलोअर्स पर क्लिक किया जाए, तो सबसे ज्यादा प्रभावशाली फॉलोअर्स को पहले दिखाया जाए।”
ट्वीट्स को हाइटलाइट करने की भी मिले मंजूरी
मुंजाल के अन्य सुझावों में ट्वीट्स को हाइलाइट करना भी शामिल है। उन्होंने जोर देकर कहा कि “एक ट्वीट को पिन करना ही काफी नहीं है। यूजर्स को ज्यादा ट्वीट्स हाईलाइट करने की अनुमति मिलनी चाहिए। इंस्टाग्राम (Instagram) पर ज्यादा अच्छी तरह होता है।”
वीडियो पर मुंजाल ने दिया यह सुझाव
यूट्यूब स्टूडियो (YouTube Studio) को क्रिएटर्स के लिए बेहतरीन ऐप बताते हुए, मुंजाल ने ट्वीट किया, “यूट्यूब पर मौजूद हर क्रिएटर का स्टूडियो ऐप से खासा जुड़ाव है। ट्विटर को भी ऐसी ही कुछ करना चाहिए।”
मुंजाल ने एक डेडीकेटेड वीडियो टैब या इसके लिए एक अन्य ऐप की सलाह दी है। उन्होंने कहा, “Twitter की रिकमंडेशंस अच्छी हैं। ऐसा ट्विटर पर पोस्ट होने वाले वीडियोज के लिए क्यों नहीं किया जाता है। इंगेजमेंट के लिहाज से यह गेमचेंजिंग होगा।”