Gaurav Munjal ने Elon Musk को दी बड़ी सलाह, ऐसे 10 गुनी बढ़ जाएगी Twitter

मुंजाल ने मस्क को सलाह दी है कि वह टिकटॉक (TikTok) को टक्कर देने के लिए शॉर्ट फॉर्म वीडियो होस्टिंग सीरीज वाइन (Vine) को एक अलग ऐप के रूप में वापस लेकर आएं

अपडेटेड Oct 31, 2022 पर 2:24 PM
Story continues below Advertisement
गौरव मुंजाल, फाउंडर, अनएकेडमी ग्रुप

Gaurav Munjal message to Elon Musk : अनएकेडमी ग्रुप (Unacademy Group) के फाउंडर गौरव मुंजाल ने ट्विटर के नए चीफ एलॉन मस्क को एक बड़ी सलाह दी है। मुंजाल ने मस्क को सलाह दी है कि वह टिकटॉक (TikTok) को टक्कर देने के लिए शॉर्ट फॉर्म वीडियो होस्टिंग सीरीज वाइन (Vine) को एक अलग ऐप के रूप में वापस लेकर आएं। इससे माइक्रोब्लॉगिंग साइट यानी Twitter 10 गुनी बढ़ सकती है। Vine की ओनरशिप ट्विटर के पास ही है।

वहीं, मस्क ने Twitter पर अपना पोल शुरू किया है कि क्या वाइन को वापस लाया जाना चाहिए या नहीं। इसमें ज्यादा लोगों ने ‘हां’ में वोट किया है।

कैसे 10 गुना बढ़ सकती है ट्विटर


मुंजाल ने अपने ट्विटर थ्रेड – ‘Twitter यहां से 10 गुना आगे कैसे बढ़ सकती है?’- यह प्रस्ताव भी किया है कि यूजर्स के प्रोफाइल पर ज्यादा लचीलापन होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, यूजर्स को उनके सबसे प्रतिष्ठित फॉलोअर्स को हाइलाइट करने दें। कौन आपको फॉलो करता है, यह दिखाना एक अहम फीचर है। उन्होंने कहा, “जब किसी यूजर्स के फॉलोअर्स पर क्लिक किया जाए, तो सबसे ज्यादा प्रभावशाली फॉलोअर्स को पहले दिखाया जाए।”

Twitter के ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए देने होंगे हर महीने 20 डॉलर, जानिए Elon Musk का पूरा प्लान

ट्वीट्स को हाइटलाइट करने की भी मिले मंजूरी

मुंजाल के अन्य सुझावों में ट्वीट्स को हाइलाइट करना भी शामिल है। उन्होंने जोर देकर कहा कि “एक ट्वीट को पिन करना ही काफी नहीं है। यूजर्स को ज्यादा ट्वीट्स हाईलाइट करने की अनुमति मिलनी चाहिए। इंस्टाग्राम (Instagram) पर ज्यादा अच्छी तरह होता है।”

वीडियो पर मुंजाल ने दिया यह सुझाव

यूट्यूब स्टूडियो (YouTube Studio) को क्रिएटर्स के लिए बेहतरीन ऐप बताते हुए, मुंजाल ने ट्वीट किया, “यूट्यूब पर मौजूद हर क्रिएटर का स्टूडियो ऐप से खासा जुड़ाव है। ट्विटर को भी ऐसी ही कुछ करना चाहिए।”

Bengaluru Rains: Unacademy के सीईओ का परिवार और पालतू कुत्ता ट्रैक्टर के जरिए निकला सोसाइटी से, वीडियो ट्वीट कर लोगों से की यह पेशकश

मुंजाल ने एक डेडीकेटेड वीडियो टैब या इसके लिए एक अन्य ऐप की सलाह दी है। उन्होंने कहा, “Twitter की रिकमंडेशंस अच्छी हैं। ऐसा ट्विटर पर पोस्ट होने वाले वीडियोज के लिए क्यों नहीं किया जाता है। इंगेजमेंट के लिहाज से यह गेमचेंजिंग होगा।”

Mohit Parashar

Mohit Parashar

First Published: Oct 31, 2022 2:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।