Credit Cards

Twitter का मालिक बनने में Elon Musk को लगा 1000 करोड़ डॉलर का झटका, हिस्सेदारी बेचने वाले निवेशक फायदे में

Elon Musk-Twitter Deal: दिग्गज सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने का सौदा पूरा होने से कुछ घण्टे पहले एलॉन मस्क (Elon Musk) ने इस सौदे की वजह बताई थी

अपडेटेड Oct 29, 2022 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
ब्लूमबर्ग वेल्थ इंडेक्स के मुताबिक Elon Musk के नेटवर्थ इस साल 2022 में 6600 करोड़ डॉलर घट चुकी है।

Elon Musk-Twitter Deal: दिग्गज सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने का सौदा पूरा होने से कुछ घण्टे पहले एलॉन मस्क (Elon Musk) ने इस सौदे की वजह बताई थी। मस्क के मुताबिक उन्होंने ट्विटर को अधिक पैसे बनाने के लिए नहीं बल्कि मानवता की मदद के लिए खरीदा है। हालांकि सौदे का मस्क के नेटवर्थ पर तगड़ा झटका दिख रहा है। दुनिया के टॉप अरबपतियों की सूची ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक इस सौदे ने उनकी नेटवर्थ 1 हजार करोड़ डॉलर घटा दी है।

महंगा साबित हो रहा है सौदा

मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए अप्रैल में सौदा किया था। इसके तहत मस्क ने 54.20 डॉलर के भाव पर शेयर खरीदने का सौदा किया था। यह सौदा अप्रैल में हुआ था और अब छह महीने बाद मस्क का ऑफर महंगा सौदा लग रहा है क्योंकि आर्थिक अनिश्चितता और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के चलते मार्केट स्पेक्युलेशन और विज्ञापनों पर खर्च निगेटिव तौर पर प्रभावित हुआ है और सोशल मीडिया कम्पनियां क्रैश कर गयी हैं।


लिस्टेड सोशल मीडिया कम्पनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करने वाला सोलएक्टिव सोशल मीडिया इंडेक्स करीब 40 फीसदी फिसल चुका है। ब्लूमबर्ग वेल्थ इंडेक्स में ट्विटर की वैल्यू में इतनी गिरावट की गई है और इस प्रकार मस्क की नेटवर्थ भी फिसल गयी है।

ट्विटर के निवेशकों में सिर्फ मस्क की ही नहीं बल्कि इसके को-फाउंडर जैक डोर्सी और प्रिंस अलवलीद बिन तलाल अल सऊद की भी नेटवर्थ गिरी है। माना जा रहा है कि ये दोनों अपनी हिस्सेदारी बनाये रखेंगे। जैक की नेटवर्थ 38 करोड़ डॉलर और प्रिंस की 64 करोड़ डॉलर कम हुई है।

Multibagger Stock: 10 हजार से कम के निवेश पर बना दिया करोड़पति, आगे भी तेजी का है रूझान, इस टारगेट पर निवेश की सलाह

बाहर निकलने वाले निवेशकों के लिए डील मुनाफे का सौदा

मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 54.20 डॉलर के भाव पर सौदा किया था। अब ऐसे में जो निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं, उन्हें न सिर्फ20 फीसदी प्रीमियम यानी मुनाफा मिल रहा है बल्कि वे सोशल मीडिया कम्पनियों के क्रैश होने के चलते वैल्यू पर निगेटिव असर से भी बचे रहे।

इस साल 6600 करोड़ डॉलर फिसल चुकी है मस्क की संपत्ति

ब्लूमबर्ग वेल्थ इंडेक्स के मुताबिक मस्क के नेटवर्थ में 1000 करोड़ डॉलर की गिरावट के बाद इस साल 2022 में अब तक उनकी संपत्ति 6600 करोड़ डॉलर घट चुकी है। मस्क की दिग्गज इलेक्ट्रिक गाड़ी कंपनी टेस्ला के शेयर इस साल 35 फीसदी फिसल चुके हैं।

इसके शेयरों में गिरावट की एक वजह निवेशकों का यह डर है कि ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क ने अपने सभी लिक्विड एसेट्स का इस्तेमाल कर लिया है और अब उनकी देनदारी 460 करोड़ डॉलर बढ़ चुकी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।