New Rules 1 August 2024: हर महीने की पहली तारीख नए नियमों और बदलावों के साथ आती है, और 1 अगस्त 2024 भी कोई अपवाद नहीं है। इस बार कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं जो आपके बजट और रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधे असर डाल सकते हैं। आज से एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है। सिलेंडर के दाम 8.50 रुपये बढ़ गए हैं। बजट और चुनावों के बाद आम लोगों को झटका लगा है। जुलाई में मोबाइल डेटा प्लान महंगे हुए थे और एलपीजी सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा फुटवियर की नई क्वालिटी स्टैंडर्ड और बैंकिंग से जुड़े नियमों में भी बदलाव हो चुका है। आइए जानते हैं 1 अगस्त 2024 से कौन-कौन से नए नियम लागू हो गए हैं जिनका आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा।