Get App

1 मई 2025 से होंगे ये बदलाव, ATM ट्रांजेक्शन होगा महंगा, होम लोन होगा सस्ता

New Rule 1 May 2025: अप्रैल 2025 कई बड़े फाइनेंशियल बदलाव का महीना रहा है। मई में भी पैसों से जुड़े कई अहम बदलाव होने वाले हैं। एक ओर एटीएम से पैसे निकालना महंगा होगा, वहीं होम लोन धारकों के लिए राहत की खबर है। इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग की तैयारी भी मई से शुरू हो जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 01, 2025 पर 7:15 AM
1 मई 2025 से होंगे ये बदलाव, ATM ट्रांजेक्शन होगा महंगा, होम लोन होगा सस्ता
New Rule 1 May 2025: अप्रैल 2025 कई बड़े फाइनेंशियल बदलाव का महीना रहा है।

New Rule 1 May 2025: अप्रैल 2025 कई बड़े फाइनेंशियल बदलाव का महीना रहा है। मई में भी पैसों से जुड़े कई अहम बदलाव होने वाले हैं। एक ओर एटीएम से पैसे निकालना महंगा होगा, वहीं होम लोन धारकों के लिए राहत की खबर है। इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग की तैयारी भी मई से शुरू हो जाएगी।

एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज बढ़े

1 मई 2025 से एटीएम ट्रांजेक्शन महंगे हो जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मंजूरी दी है। इंटरचेंज फीस वह चार्ज है जो एक बैंक दूसरे बैंक को उसके एटीएम का इस्तेमाल करने पर देता है। अब फ्री लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर प्रति ट्रांजेक्शन रुपये 23 तक चार्ज लगेगा, जिसमें टैक्स एक्स्ट्रा होगा। यह चार्ज फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों तरह की ट्रांजेक्शन पर लागू होगा।

HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि 1 मई से फ्री लिमिट से ज्यादा एटीएम ट्रांजेक्शन पर शुल्क रुपये 21 से बढ़ाकर रुपये 23 किया जाएगा। मेट्रो शहरों में ग्राहकों को HDFC बैंक के एटीएम से 5 और अन्य बैंकों के एटीएम से 3 फ्री ट्रांजेक्शन मिलते हैं। नॉन-मेट्रो शहरों में अन्य बैंकों के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजेक्शन मिलते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें