डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और यूजर्स को खास तोहफा देने के लिए सरकार के भरोसेमंद पेमेंट ऐप BHIM (Bharat Interface for Money) ने अपनी 9वीं एनिवर्सरी पर शानदार ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को न सिर्फ रोजमर्रा के ट्रांजेक्शन्स पर फायदा मिलेगा बल्कि बिजली बिल जैसे जरूरी पेमेंट्स पर भी कैशबैक का मौका है।
- BHIM ऐप से पहली बार 20 रुपये या उससे अधिक का पेमेंट करने पर 100% कैशबैक मिलेगा। यानी जितनी राशि आप ट्रांजेक्शन करेंगे, उतनी ही तुरंत आपके अकाउंट में वापस आ जाएगी।
- यह ऑफर ऐप की 9वीं सालगिरह के मौके पर लाया गया है। BHIM ऐप को 30 दिसंबर 2016 को लॉन्च किया गया था और अब यह देशभर में करोड़ों लोगों के लिए डिजिटल पेमेंट का भरोसेमंद साधन बन चुका है।
- ऑफर सीमित समय के लिए है और इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजिटल पेमेंट की ओर आकर्षित करना है।
आज के समय में जब लोग हर छोटी-बड़ी खरीदारी और बिल पेमेंट ऑनलाइन कर रहे हैं, ऐसे में 100% कैशबैक का ऑफर यूजर्स के लिए किसी बोनस से कम नहीं है। खासकर उन लोगों के लिए जो पहली बार BHIM ऐप का इस्तेमाल करेंगे, यह ऑफर उन्हें डिजिटल पेमेंट की सुविधा और सुरक्षा का अनुभव कराने का बेहतरीन मौका है।
BHIM ऐप को NPCI (National Payments Corporation of India) ने लॉन्च किया था ताकि देश में कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया जा सके। पिछले 9 सालों में यह ऐप लाखों व्यापारियों और ग्राहकों के लिए भरोसेमंद विकल्प बना है। इसकी सबसे बड़ी ताकत है सरकारी भरोसा, आसान इंटरफेस और सुरक्षित ट्रांजेक्शन।
सोशल मीडिया पर लोग इस ऑफर को लेकर उत्साहित हैं। कई यूजर्स का कहना है कि बिजली बिल पर कैशबैक मिलना उनके लिए बड़ी राहत है। वहीं नए यूजर्स इसे डिजिटल पेमेंट की दुनिया में कदम रखने का सही मौका मान रहे हैं।
BHIM ऐप का यह ऑफर न सिर्फ डिजिटल इंडिया के विजन को मजबूत करता है बल्कि आम यूजर्स को भी सीधे फायदा पहुंचाता है। अगर आप अब तक BHIM ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे, तो यह मौका आपके लिए सबसे सही है क्योंकि पहली बार पेमेंट करने पर पूरा पैसा वापस मिल रहा है।