Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, दिल्ली में सोना 89,000 रुपये के पार

Gold Price Today: मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मजबूत वैश्विक संकेतों और आभूषण विक्रेताओं की बढ़ी हुई खरीदारी के चलते सोना 1,100 रुपये चढ़कर 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया

अपडेटेड Mar 04, 2025 पर 8:08 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price Today: मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Gold Price Today: मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मजबूत वैश्विक संकेतों और आभूषण विक्रेताओं की बढ़ी हुई खरीदारी के चलते सोना 1,100 रुपये चढ़कर 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव

99.9% शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये की बढ़त के साथ 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

99.5% शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये बढ़कर 88,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।


कारोबारियों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा, मेक्सिको और चीन पर नए शुल्क लगाने के ऐलान के बाद वैश्विक बाजार में अस्थिरता बढ़ी, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई। व्यापार तनाव बढ़ने के कारण निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश यानी सोने की ओर बढ़ गया।

चांदी भी चमकी, 1,500 रुपये की बढ़ोतरी

इंडस्ट्रियल मांग बढ़ने और सोने के साथ चांदी में भी मजबूती देखी गई। चांदी 1,500 रुपये महंगी होकर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि सोमवार को यह 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

वैश्विक बाजार में भी तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में अप्रैल अनुबंधों के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 32.70 डॉलर की बढ़त के साथ 2,933.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह, हाजिर सोना भी लगभग 1% बढ़कर 2,921.42 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट सौमिल गांधी ने बताया कि हाल ही में जारी कमजोर आर्थिक आंकड़ों के बाद अब इस बात की संभावना बढ़ गई है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, जिससे सोने में और तेजी देखने को मिल सकती है।

इंदौर में भी सोने-चांदी के दाम बढ़े

मंगलवार को इंदौर सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी महंगे हुए।

सोना 800 रुपये बढ़कर 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

चांदी 500 रुपये महंगी होकर 96,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

चांदी सिक्का 1,100 रुपये प्रति नग पर बिक रहा है।

विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितता, डॉलर की कमजोरी और फेडरल रिजर्व की संभावित नीतियों के चलते आने वाले दिनों में भी सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

जियो के 2 सुपरहिट प्लान! साथ मिलेगा JioHotstar का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।