क्या आपको भी पुराने नोट या सिक्के इकट्ठा करने का शौक है। ये शौक आपको लखपति बना सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कोरोनाकाल में आप इन पुराने सिक्कों और नोट से कैसे कमाई कर सकते हैं। आप अपनी गुल्लक, लॉकर में रखें पुराने सिक्कों और नोटों के जरिये घर बैठे कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं आप कैसे 5 रुपये और 10 रुपये के खास सिक्के से घर बैठे लाखों रुपये तक कैसे कमा सकते हैं।
पुरानी या रेयर करेंसी से करें कमाई
अपनी गुल्लक या लॉकर में रखें पुराने 5 और 10 रुपये के सिक्कों पर नजर डालें। ये सिक्के भले ही अब चलन में न हो लेकिन ये आपका बड़ा फायदा कर सकते हैं। ये पुराने नोट और सिक्के अपनी दादी या नानी के पर्स में भी देख सकते हैं। इन पुराने सिक्कों को आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। ऐसी एंटीक चीजों की इंटरनेशनल मार्केट में काफी मांग होती है।
ये सिक्का बना सकता है लखपति
कहां बेच सकते हैं ये सिक्के?
इन सिक्कों को इंडियामार्ट (indiamart) पर इन नोटों को घर बैठे अच्छी कीमत पर बेचा जा सकता है। यहां आपको इसकी अच्छी कीमत मिलेगी। इन वेबसाइट पर बचे सकते हैं पुराने सिक्के..
https://dir.indiamart.com/impcat/old-coins.html
https://in.pinterest.com/080841052o/sell-old-coins/
http://www.indiancurrencies.com/