फेस्टिवल के दौरान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ जाता है। इसमें ई-कॉमर्स पर स्पेशल स्कीम, क्रेडिट कार्ड्स पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ ही फेस्टिवल मूड का हाथ होता है। मनीकट्रोल को डेटा के एनालिसिस से पता चला है कि त्योहारों के दौरान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर डेबिट कार्ड के मुकाबले क्रेडिट कार्ड का छह गुना इस्तेमाल होता है। इसका मतलब है कि लोग त्योहारों को दौरान कर्ज के पैसे से ज्यादा खरीदारी करते हैं। कई बार यह खरीदारी भारी पड़ जाती है। हम एक ऐसे डेट ट्रैप में फंस जाते हैं, जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है।
फेस्टिव शॉपिंग में सावधानी से करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
एक्सपर्ट्स का कहना है कि Credit Card आपकी शॉपिंग को आसान बनाता है। इसके जरिए खरीदारी करने पर डिस्काउंट, कैशबैक और रिवॉर्ड जैसे फायदे भी मिलते हैं। लेकिन, इस्तेमाल में लापरवाही आपके लिए फाइनेंशियल प्रॉब्लम खड़ा कर सकती है। इसलिए इस बार त्योहारों के दौरान आपको क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की जरूरत है। इस महीने कई बड़े त्योहारा हैं। इनमें धनतेरस, दिवाली और छठ शामिल हैं।
क्रेडिट कार्ड के बैलेंस बिल पर काफी ज्यादा इंटरेस्ट वसूलते हैं बैंक
क्रेडिट कार्ड कंपनियां या बैंक पूरे बिल का पेमेंट नहीं होने पर बैलेंस पर काफी ज्यादा इंटरेस्ट वसूलती हैं। यह सालाना 35-48 फीसदी के बीच होता है। पेमेंट में देर होने पर लेट पेमेंट फीस भी लगाती हैं। फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड हर महीने 3.75 फीसदी इंटरेस्ट वसूलता है। यह सालाना 45 फीसदी बैठता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि खरीदारी के वक्त यूजर के दिमाग में ये चीजें नहीं होती हैं। कई बार त्योहार के दौरान हम ऐसी चीजें भी खरीद लेते हैं, जिसकी हमें जरूरत नहीं होती है। एक्सपर्टस का कहना है कि कम से कम क्रेडिट कार्ड पर ऐसी चीजों की खरीदारी से हमें बचने की कोशिश करनी चाहिए।
क्रेडिट कार्ड बिल कंट्रोल के बाहर जाने पर बड़ी मुसीबत बन जाता है
एक बार क्रेडिट कार्ड का बिल कंट्रोल के बाहर चला जाता है तो फिर वह बड़ी मुश्किल पैदा करता है। हर महीने यूजर पार्शियल पेमेंट करता रहता है। ऐसे में इंटरेस्ट पर उसका काफी पैसा खर्च होता है। वैल्यू कर्व फाइनेंशियल सर्विसेज में सर्टिफायड फाइनेंशियल प्लैनर हर्षिल मोरजारिया ने कहा, "ओवरस्पेंडिंग से बचने के लिए आपको अनबिल्ड बैलेंसेज को ट्रैक करते रहना चाहिए। आपको सिर्फ उतने अमाउंट तक की खरीदारी करनी चाहिए, जिसका पेमेंट आप ड्यू डेट तक कर सकते हैं।"
क्रेडिट कार्ड यूजर के डेट ट्रैप में भी फंसने का खतरा
उन्होंने कहा, "अगर यूजर का क्रेडिट कार्ड बिल 50,000 रुपये का है और वह हर महीने सिर्फ मिनिमम ड्यू अमाउंट का पेमेंट करता है तो उसे इस कर्ज को चुकाने में करीब 9 साल का समय लग जाएगा।" इस डेट ट्रैप में फंसने से बचने का सबसे आसान तरीका यह है कि क्रडिट कार्ड का पूरा बिल एक बार में चुका दिया जाए। अगर हम इसे एक बार में नहीं चुका सकते तो फिर हमें इसे दो बार में चुका देना चाहिए। इससे आपके डेट ट्रैप में फंसने का खतरा नहीं रहेगा।
शॉपिंग से पहले अनबिल्ड पर्चेजेज को चेक कर लें
इसलिए आज ही अपने क्रेडिट कार्ड के अनबिल्ड पर्चेज को चेक कर लें। यह देख लें कि जरूरत पड़ने पर और कितने अमाउंट तक की खरीदारी के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर यूजर्स को अपने अनबिल्ड पर्चेज के बारे में याद नहीं रहता। इससे वह बड़े अमाउंट की नई खरीदारी कर लेते हैं। लेकिन, जब बिल आता है तो वह हैरान रह जाते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस फेस्टिव सीजन में थोड़ी सी सावधानी आपको कर्ज के जाल में फंसने से बचा सकती है।