Get App

5 Days Working in Bank: दिसंबर से 5 दिन खुलेंगे बैंक? ये होगा ब्रांच खुलने-बंद होने का नया समय, सरकार ने दिया बड़ा हिंट

5 Days Working in Bank: क्या दिसंबर महीने से बैंक सिर्फ 5 दिन खुलना शुरू होंगे? ये एक बड़ा सवाल काफी समय से करोड़ों बैंक ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों के मन में बना हुआ है। बैंक कर्मचारी काफी समय से बैंकों में 5 दिन काम करने की वकालत कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 1:47 PM
5 Days Working in Bank: दिसंबर से 5 दिन खुलेंगे बैंक? ये होगा ब्रांच खुलने-बंद होने का नया समय, सरकार ने दिया बड़ा हिंट
5 Days Working in Bank: क्या दिसंबर महीने से बैंक सिर्फ 5 दिन खुलना शुरू होंगे? ये एक बड़ा सवाल काफी समय से करोड़ों बैंक ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों के मन में बना हुआ है।

5 Days Working in Bank: क्या दिसंबर महीने से बैंक सिर्फ 5 दिन खुलना शुरू होंगे? ये एक बड़ा सवाल काफी समय से करोड़ों बैंक ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों के मन में बना हुआ है। बैंक कर्मचारी काफी समय से बैंकों में 5 दिन काम करने की वकालत कर रहे हैं। हालंकि, 2 शनिवार कम करने के एवज में बैंकों में रोज 40 मिनट एक्स्ट्रा काम करना होगा। बैंकों में 5 दिन काम करने को लेकर बैंक कर्माचारी एसोसिएशन, RBI और सरकार के अधिकारियों के बीच कई बार चर्चा हुई है। इस पर दिसंबर महीने में फैसला किया जाना है। यहां जानें क्या जल्द दिसंबर में बैंकों में 5 दिन काम होगा?

क्या है बैंकों में हफ्ते में 5 दिन करने का प्रस्ताव?

अभी तक देश में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद होते हैं। अभी बैंकों को एक शनिवार छोड़कर छुट्टी मिलती है। यानी, एक शनिवार काम करना होता है और अगला शनिवार वर्किंग होता है। अब बैंक कर्मचारी और बैंक यूनियन लंबे समय से हफ्ते में 5 दिन काम वाला हफ्ता करने पर जोर दे रही है। यानी सोमवार से शुक्रवार बैंकों में काम हो और सभी शनिवार और रविवार बैंकों में छुट्टी होगी। यानी, बैंक कर्मचारी महीने में 6 छुट्टी की जगह 8 छुट्टी की मांग कर रहे हैं। इसके लिए बैंक कर्मचारी यूनियनों और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के बीच सहमति बन चुकी है।

प्राइवेट-पब्लिक सेक्टर सभी बैंक ब्रांच खुलने और बंद होने का ये होगा नया टाइम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें