5 Days Working in Bank: क्या दिसंबर महीने से बैंक सिर्फ 5 दिन खुलना शुरू होंगे? ये एक बड़ा सवाल काफी समय से करोड़ों बैंक ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों के मन में बना हुआ है। बैंक कर्मचारी काफी समय से बैंकों में 5 दिन काम करने की वकालत कर रहे हैं। हालंकि, 2 शनिवार कम करने के एवज में बैंकों में रोज 40 मिनट एक्स्ट्रा काम करना होगा। बैंकों में 5 दिन काम करने को लेकर बैंक कर्माचारी एसोसिएशन, RBI और सरकार के अधिकारियों के बीच कई बार चर्चा हुई है। इस पर दिसंबर महीने में फैसला किया जाना है। यहां जानें क्या जल्द दिसंबर में बैंकों में 5 दिन काम होगा?
