5 Days working in Bank: बैंक के कर्मचारी और एसोसिएशन काफी लंबे 5 दिन वर्किंग की मांग कर रहे हैं। साल 2026 में बैंकों में 5 दिन वर्किंग का सिस्टम हो सकता है। यह प्रस्ताव अब औपचारिक रूप से सरकार के पास विचाराधीन है। वित्त मंत्रालय ने 28 जुलाई 2025 को लोकसभा में बताया कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने सभी शनिवार को बैंक हॉलिडे ऐलान करने का प्रस्ताव सौंपा था। इससे बैंकिंग सेक्टर में पांच दिन वर्किंग हो जाएगा। सोमवार से शुक्रवार तक बैंक खुले रहेंगे और सभी शनिवार और रविवार बैंक बंद रहेंगे।
क्या है 5-दिवसीय बैंकिंग वीक का प्रस्ताव?
बैंक एसोसिएशन ने हर शनिवार और रविवार बैंक बंद रखने का सुझाव दिया है। इससे कर्मचारियों को सोमवार से शुक्रवार तक काम करना होगा। हालांकि साप्ताहिक घंटों को बराबर रखने के लिए कर्मचारी सप्ताह के पांचों दिन करीब 40 मिनट ज्यादा काम कर सकते हैं। यूनियन का कहना है कि इससे ग्राहक सर्विस पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा। AIBOC का मानना है कि इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा, काम की क्वालिटी बेहतर होगी। बैंकिंग सेक्टर में क्वालिटी बेहतर होगी।
इस साल मार्च में 5 दिन वर्किंग की मांग ने जोर पकड़ा जब IBA और बड़ी बैंक यूनियनों ने एक ज्वाइंट नोट पर साइन कर सरकार को सिफारिश भेजी। जुलाई 2025 में वित्त मंत्रालय ने संसद में बताया कि यह प्रस्ताव अभी भी विचार के स्तर पर है। इससे पहले अप्रैल 2025 में मंत्रालय ने संकेत दिया था कि फाइनेंशियल ईयर 2025–26 में इस प्रस्ताव के लागू होने की संभावना कम है। इस बदलाव के लिए वित्त मंत्रालय और RBI दोनों की मंजूरी जरूरी है, और अभी तक दोनों में से किसी ने भी अंतिम अनुमति नहीं दी है।
फिलहाल बैंकिंग सिस्टम कैसा है?
आज के समय में बैंक अगस्त 2015 में लागू नियमों के तहत काम कर रहे हैं। इसके अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। बाकी शनिवारों को बैंक खुलते हैं और सामान्य वर्किंग डेज की तरह काम करना होता है।
क्या स्टाफ की कमी से हो रही है देरी?
सरकार ने साफ किया है कि स्टाफ की कमी इस प्रस्ताव के अटकने की वजह नहीं है।
कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल के सवाल पर वित्त मंत्रालय ने बताया कि पब्लिक सेक्टर बैंकों में 96% पद भरे हुए हैं। बाकी खाली पद सामान्य रिटायरमेंट और अन्य अनियमित कारणों से खाली हुए हैं। लेकिन इन्हें प्रस्ताव पर रुकावट नहीं माना गया है।
कब से शुरू होगा 5-दिवसीय बैंकिंग वीक?
अब तक इस प्रस्ताव को लागू करने की कोई अंतिम तारीख तय नहीं की गई है। सरकार और RBI दोनों के पास यह प्रस्ताव समीक्षा में है।