DA Hike: दिवाली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है। 8वें वेतन आयोग की तैयारियों के बीच 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) जल्द बढ़ने वाला है। सरकार जुलाई-दिसंबर 2025 के पीरियड का महंगाई भत्ता 3% बढ़ा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो महंगाई भत्ता मौजूदा 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा। इसका सीधा फायदा लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी और पेंशन पर पड़ेगा।
साल में दो बार होता है DA रिवीजन
सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया जाने वाला महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाती है। जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर पीरियड के लिए महंगाई भत्ता रिवाइज किया जाता है। सरकार इसका ऐलान कभी भी करें लेकिन इसे लागू इसी पीरियड में माना जाता है। सरकार ने मार्च 2025 में जनवरी-जून 2025 के पीरियड के लिए 2 फीसदी डीए बढ़ाया था। तब ये 53% से बढ़कर 55% हो गया था। अब उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली से पहले जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए 3% डीए हाइक का ऐलान हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो डीए बढ़कर 58 फीसदी हो जाएगा।
डीए का कैलकुलेशन बेसिक सैलरी के तौर पर होता है। इसलिए यह अलग-अलग कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अलग असर डालता है। मान लीजिए किसी पेंशनर की न्यूनतम पेंशन 9,000 रुपये है। अभी 55% डीए पर उन्हें 4,950 रुपये एक्स्ट्रा मिलते हैं, यानी कुल पेंशन 13,950 रुपये हो जाती है। अगर डीए 58% हो गया तो 5,220 रुपये मिलेंगे। यानी पेंशन 14,220 रुपये हो जाएगी। इस तरह पेंशन में 270 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
अगर किसी कर्मचारी की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये है तो मौजूदा 55% डीए पर उन्हें 9,900 रुपये मिलते हैं, जिससे कुल सैलरी 27,900 रुपये हो जाती है। लेकिन 58% डीए लागू होने पर उन्हें 10,440 रुपये मिलेंगे और कुल सैलरी 28,440 रुपये हो जाएगी। यानी 540 रुपये का मंथली फायदा सैलरी में होगा।
डीए तय करने का फॉर्मूला भी तय है, जो CPI-IW (Consumer Price Index for Industrial Workers) पर आधारित होता है।
DA (%) = [(12 महीने का औसत CPI-IW - 261.42) ÷ 261.42] × 100
फिलहाल सरकार ने इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। अगर पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो सरकार ने नवरात्रि के बाद दिवाली से पहले डीए बढ़ाने का ऐलान किया है। ऐसी उम्मीद है इस बार भी ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिलेगा। दिवाली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को 3% डीए हाइक की सौगात मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी होगी और त्योहारों का मजा दोगुना हो सकता है।