Navratri and Dussehra Holiday: तेलंगाना सरकार ने अकाडमिक ईयर 2025 के लिए दशहरे की छुट्टियों का शेडयूल जारी कर दिया है। सरकार ने स्कूल और जूनियर कॉलेजों के लिए अलग-अलग कैलेंडर जारी कर दिया है। यह छुट्टियां छात्रों और शिक्षकों को परिवार के साथ त्योहार मनाने का मौका देंगी।
छुट्टियां शुरू: रविवार, 21 सितंबर 2025
छुट्टियां खत्म: शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025
क्लासेस दोबारा शुरू: शनिवार 4 अक्टूबर 2025
हालांकि, 4 अक्टूबर शनिवार होने की वजह से कई छात्र उस दिन स्कूल नहीं आएंगे और सीधे सोमवार 6 अक्टूबर को क्लासेस जॉइन करेंगे। यानी बच्चों की छुट्टियां और लंबी हो सकती हैं।
जूनियर कॉलेजों के लिए छुट्टियां
छुट्टियां शुरू: रविवार 28 सितंबर 2025
छुट्टियां खत्म: रविवार 5 अक्टूबर 2025
क्लासेस दोबारा शुरू: सोमवार 6 अक्टूबर 2025
छुट्टियों से पहले सभी स्कूलों को FA-2 (Formative Assessment-2) एग्जाम पूरे करने होंगे। ब्रेक खत्म होते ही छात्रों को SA-1 (Summative Assessment-1) की तैयारी करनी होगी, जो 24 से 31 अक्टूबर तक होंगे। नतीजे 6 नवंबर 2025 तक घोषित कर दिए जाएंगे।
छात्रों को छुट्टियों के बाद थोड़े ही समय में तैयारी करनी होगी क्योंकि उनके हाफ-ईयरली एग्जाम 10 से 15 नवंबर 2025 तक होंगे। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल और कॉलेजों को सलाह दी है कि वे अपनी अकाडमिक योजना छुट्टियों और एग्जाम शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए बनाएं। साथ ही पेरेंट्स और छात्रों से कहा गया है कि वे त्योहार की छुट्टियों का मजा लेते हुए आने वाली परीक्षाओं की तैयारी भी ध्यान में रखें।