Union Budget 2024: नए साल में सरकारी कर्मचारियों को सरकार खास तोहफा दे सकती है। इस बार उम्मीद है कि सरकार 50 फीसदी महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) को लेकर घोषणा कर सकती है। केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स के महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) की दरों में रिवीजन करती है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के मुताबिक 46 फीसदी DA मिल रहा है। अगर सरकार डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करती है, तो ये 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा।