7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) के कैलकुलेशन (DA Calculation) में कुछ बदलाव किए हैं। केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ से फॉर्मूले में बदलाव किया गया था। बेस ईयर 2016=100 के साथ वेज रेट इंडेक्स (WRI) की नई सीरीज 1963-65=100 आधार के साथ पुरानी सीरीज को बदल देगी।
सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जुलाई महीने से 4 फीसदी बढ़ना तय किय गया है। हालांकि, इस पर सरकार की तरह से कोई फैसला नहीं आया है। 4 फीसद महंगाई भत्ता बढ़न से कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स के हिसाब से महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। जून 2022 में ये आंकड़ा 129.2 पर रहा है। इसी डेटा के बढ़नेस से महंगाई भत्ता में 4 फीसदी की इजाफा देखने को मिल सकता है।
केंद्र सरकार ने बदला बेस ईयर
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की सिफारिशों के अनुसार, राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग ने दायरे को व्यापक बनाने और इंडेक्स की क्षमता में सुधार करने के लिए आधार वर्ष को 1963-65 से बदलकर 2016 कर दिया। सरकार मुद्रास्फीति के आंकड़ों (Inflation Data) के आधार पर अहम आर्थिक मैट्रिक्स के लिए समय-समय पर आधार वर्ष में बदलाव करती है।
कैसे होता है DA कैलकुलेशन?
डीए साल में दो बार जनवरी से जुलाई के बीच रिवाइज होता है। महंगाई भत्ते (DA) की गणना मूल वेतन (Base Wage) से महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को गुणा करके की जाती है।
क्या है महंगाई भत्ता (DA)?
कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (DA) दिया जाता है। ये पैसा इसलिए दिया जाता है, ताकि बढ़ती महंगाई के कारण कर्मचारियों के जीवन स्तर पर असर न पड़े। यह पैसा सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाता है।