Credit Cards

7th Pay Commission: सरकार मार्च में बढ़ा सकती है फिटमेंट फैक्टर, सैलरी में न्यूनतम 8,000 रुपये महीने का हो जाएगा इजाफा

7th Pay Commission: केंद्र सरकार नए साल में नौकरीपेशा लोगों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार नए साल में फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को रिवाइज करने पर अपना फैसला ले सकती है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Jan 03, 2023 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
7th Pay Commission: सरकार मार्च तक बढ़ा सकती है फिटमेंट फैक्टर।

7th Pay Commission: केंद्र सरकार नए साल में नौकरीपेशा लोगों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार नए साल में फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को रिवाइज करने पर अपना फैसला ले सकती है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिल सकता है। दरअसल, सरकारी कर्मचारी लगातार काफी समय से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाए जानें की मांग कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार मार्च तक फिटमेंट फैक्टर बढ़ाए जानें को लेकर विचार कर सकती है।

मार्च में सरकार कर सकती है फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार इस साल मार्च में बजट के बाद फिटमेंट फैक्टर को बढ़ा सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने को लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।


सैलरी में हो सकता है बंपर इजाफा

केंद्रीय कर्मचारियों को 7th Pay Commission के तहत 2.57 फीसदी के ह‍िसाब से फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से वेतन मिल रहा है। अब कर्मचारी इसे बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो फिटमेंट फैक्टर 2.57 से बढ़ाकर 3.68 फीसदी किया जाता है तो मिन‍िमम बेस‍िक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगी। अगर केंद्र सरकार इस मांग को मान लेती है तो केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी में 8,000 रुपये का जबरदस्त बढ़ावा हो जाएगा। बेसिक सैलरी के बढ़ने से भत्ते भी बढ़ जाएंगे।

इतनी बढ़ सकती है सैलरी

अगर फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 कर दिया जाए तो कर्मचारियों का मूल वेतन 26 हजार रुपए हो जाएगा। अभी अगर आपकी मिनिमम सैलरी 18,000 रुपए है तो अलाउंस को छोड़कर आपको 2.57 फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से 46,260 रुपए (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे। अब अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपकी सैलरी 95,680 रुपए (26000X3.68 = 95,680) होगी।

LIC Share Price: 1000 रुपये पर पहुंचेगा शेयर?, ब्रोकरेज रिपोर्ट पर उछले भाव, जानिए एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे दांव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।