8th Central Pay Commission: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ सकती है। मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग को प्रमुख विभागों के साथ चर्चा शुरू कर दी है। सरकार होम मिनिस्ट्री, रक्षा मंत्रालय, पर्सनल और ट्रेनिंग विभाग और राज्य सरकारों के साथ विचार-विमर्श कर रही है। जब यह आयोग औपचारिक रूप से गठित होगा और अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा। तभी कर्मचारियों की नई सैलरी और अलाउंस का सही अंदाजा लगाया जा सकेगा।
फिटमेंट फैक्टर पर टिकी है सैलरी में बढ़ोतरी
सरकारी वेतन बढ़ाने के प्रोसेस में फिटमेंट फैक्टर एक बेहद अहम भूमिका निभाता है। यह एक ऐसा मल्टीप्लायर होता है, जिससे मौजूदा बेसिक सैलरी को गुणा किया जाता है ताकि नई सैलरी तय की जा सके।
7वें वेतन आयोग में यह फैक्टर 2.57 था। अब एक्सपर्ट का अनुमान है कि 8वें वेतन आयोग में यह 1.92 से 2.86 के बीच हो सकता है। यानी जितना बड़ा फिटमेंट फैक्टर होगा, सैलरी उतनी ज्यादा बढ़ेगी। उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी की मौजूदा बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है और फिटमेंट फैक्टर 2.57 तय होता है, तो उसकी नई बेसिक सैलरी 77,100 रुपये हो जाएगी।
ग्रेड पे के अनुसार अनुमानित सैलरी
भारत सरकार के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के विभिन्न ग्रेड पे (Grade Pay) के अनुसार सैलरी में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है, इसके कुछ अनुमान नीचे दिए गए हैं। इनमें हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ट्रैवल अलाउंस, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और CGHS जैसी कटौतियों को भी ध्यान में रखा गया है।
ग्रेड पे 1900
फिटमेंट फैक्टर 1.92 पर:
बेसिक सैलरी – 54,528 रुपये - नेट सैलरी – 65,512 रुपये
फिटमेंट फैक्टर 2.57 पर
बेसिक – 72,988 रुपये - नेट – 86,556 रुपये
ग्रेड पे 2400
1.92 पर: नेट सैलरी – 86,743 रुपये
2.57 पर: नेट सैलरी – 1,14,975 रुपये
ग्रेड पे 4600
1.92 पर: नेट सैलरी – 1,31,213 रुपये
2.57 पर: नेट सैलरी – 1,74,636 रुपये
ग्रेड पे 7600
1.92 पर: नेट सैलरी – 1,82,092 रुपये
2.57 पर: नेट सैलरी – 2,41,519 रुपये
ग्रेड पे 8900
1.92 पर: नेट सैलरी – 2,17,988 रुपये
2.57 पर: नेट सैलरी – 2,89,569 रुपये
अभी सिर्फ अनुमान, अंतिम फैसला होना बाकी
ये सभी आंकड़े सिर्फ अनुमान हैं, जो एक्सपर्ट की मौजूदा नीतियों और ट्रेंड्स के आधार पर निकाले गए हैं। ये बढ़ोतरी तभी तय होगी जब 8वां वेतन आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा और सरकार इसे मंजूरी देगी। फिलहाल, कर्मचारी इन अनुमानों के जरिए अपनी संभावित सैलरी का एक अंदाजा लगा सकते हैं। लेकिन अंतिम सैलरी कितनी होगी, इसका जवाब सरकार के फैसले के बाद ही मिल पाएगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।