8th Pay Commission: चपरासी, क्लर्क, टीचर्स से लेकर IAS अधिकारी की इतनी बढ़ जाएगी सैलरी, ये होगा नया सैलरी स्ट्रक्चर
8th Pay Commission: नरेंद्र मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग की मंजूरी दे दी है। सरकार के इस ऐलान से केंद्रीय कर्मचारी जोश से भरे हुए हैं। ज्यादातर कर्मचारी अपनी सैलरी का कैलकुलेशन करने में लगे हुए हैं। अब 8वें वेतन आयोग में केंद्रीय कर्मचारियों को कितनी सैलरी मिलेगी। यहां आपको बता रहे हैं कि लेवल के मुताबिक चपरासी से लेकर IAS रैंक के अधिकारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी
8th Pay Commission: नरेंद्र मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग की मंजूरी दे दी है।
8th Pay Commission: नरेंद्र मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग की मंजूरी दे दी है। सरकार के इस ऐलान से केंद्रीय कर्मचारी जोश से भरे हुए हैं। ज्यादातर कर्मचारी अपनी सैलरी का कैलकुलेशन करने में लगे हुए हैं। अब 8वें वेतन आयोग में केंद्रीय कर्मचारियों को कितनी सैलरी मिलेगी। यहां आपको बता रहे हैं कि लेवल के मुताबिक चपरासी से लेकर IAS रैंक के अधिकारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी। साथ ही पेंशनर्स की मंथली पेंशन कितनी बढ़कर आएगी। यह आयोग साल 2026 में अपनी सिफारिशें पेश करेगा। अगले साल 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू होगा।
मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन का किया ऐलान
कल कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। यह आयोग सैलरी और पेंशन में रिवीजन के लिए रिसर्च करेगा और सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। उसके आधार पर सरकार कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन तय करेगी।
8वें वेतन आयोग में चपरासी की हो जाएगी इतनी सैलरी
8वें वेतन आयोग के अंतर्गत सभी स्तरों यानी लेवल के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी की उम्मीद है। लेवल-1 जैसे चपरासी और स्वीपर के कर्मचारियों की मौजूदा 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी बढ़कर 21,300 रुपये हो सकती है। इसी प्रकार लेवल-2 के कर्मचारियों की सैलरी 19,900 रुपये से बढ़कर 23,880 रुपये हो सकती है।
जुनियर क्लर्क और नए ज्वाइन किये कर्मचारियों की ये होगी सैलरी
लेवल-3 और लेवल-4 के कर्मचारियों के लिए क्रमशः 21,700 रुपये से 26,040 रुपये और 25,500 रुपये से 30,600 रुपये तक सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, लेवल-5 के कर्मचारियों की सैलरी 29,200 रुपये से 35,040 रुपये तक बढ़ सकती है।
8th Pay Commission में लेवल 6 से लेवल 9 तक के कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी
लेवल-6 से लेवल-9 के कर्मचारियों की ग्रेड पे 4,200 रुपये से 5,400 रुपये के बीच होती है। इस ग्रेड में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक और ग्राम विकास अधिकारी शामिल हैं। इनकी बेसिक वेतन में भी बढ़ोतरी होगी।
लेवल और बेसिक सैलरी के आधार पर इतनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी
लेवल-6: 35,400 रुपये से 42,480 रुपये
लेवल-7: 44,900 रुपये से 53,880 रुपये
लेवल-8: 47,600 रुपये से 57,120 रुपये
लेवल-9: 53,100 रुपये से 63,720 रुपये
लेवल 10 से लेवल 12 तक के कर्मचारियों की इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
लेवल-10: 56,100 रुपये से 67,320 रुपये
लेवल-11: 67,700 रुपये से 81,240 रुपये
लेवल-12: 78,800 रुपये से 94,560 रुपये
लेवल 13 और 14 के अधिकारियों की ये होगी सैलरी
ग्रेड पे 8,700 रुपये से 10,000 रुपये के बीच वाले लेवल-13 और 14 के अधिकारियों के लिए भी बड़ा फायदा होगा।
लेवल-13: 1,23,100 रुपये से 1,47,720 रुपये
लेवल-14: 1,44,200 रुपये से 1,73,040 रुपये
लेवल 15 से 18 के अधिकारी की 8वें वेतन आयोग के तहत ये होगी सैलरी
लेवल 15 से 18 के बीच IAS अधिकारी, सचिव और मुख्य सचिवों की सैलरी आती है। इनका ये होगा सैलरी स्ट्रक्चर
लेवल-15: 1,82,200 रुपये से 2,18,400 रुपये
लेवल-16: 2,05,400 रुपये से 2,46,480 रुपये
लेवल-17: 2,25,000 रुपये से 2,70,000 रुपये
लेवल-18: 2,50,000 रुपये से 3,00,000 रुपये
सैलरी स्ट्रक्चर और फायदे
सैलरी में बढ़ोतरी सिर्फ बेसिक सैलरी तक सीमित नहीं होगी। इसमें महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और अन्य भत्ते जैसे मकान किराया भत्ता (HRA) शामिल होंगे। ये सभी मिलकर कर्मचारियों की कुल सैलरी में बड़ा इजाफा होगा।
कर्मचारी हुए खुश
8वें वेतन आयोग से लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। यह कदम न केवल कर्मचारियों की जीवनशैली में सुधार करेगा, बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। पहले 7वें वेतन आयोग के दौरान सरकार पर 1 लाख करोड़ का सालाना वित्तीय भार पड़ा था। ऐसे में 8वें वेतन आयोग के आने से सरकारी खजाने पर बड़ा असर पड़ना तय है।