8th Pay Commission: देश के 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। यह आयोग केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स की नए सैलरी और पेंशन तय करेगा। 8वां वेतन आयोग आने से सभी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन बढ़ जाएगी। कर्मचारी, पेंशनर्स और ट्रेड यूनियन लंबे समय से 8वें वेतन आयोग की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। उम्मीद है कि अगले हफ्ते पेश होने वाले केंद्रीय बजट में इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आएगी।