Aadhaar: अब बिना किसी डॉक्यूमेंट के अपडेट करें आधार में मोबाइल नंबर, बस करना होगा ये काम

आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर का इस्तेमाल सिम लेने से लेकर बैंक खाता खोलने तक जैसे कई जरूरी चीजों में होता है। अभी तक आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए लोगों को लंबा इंतजार और बार-बार कागजी डाक्युमेंट जमा करना होता है। लेकिन अब ऐसान नहीं करना होगा। IPPB ने आधार मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका बेहद आसान और तेज बना दिया है

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 10:00 PM
Story continues below Advertisement
सिर्फ एक बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट के जरिए आपका मोबाइल नंबर तुरंत आधार में अपडेट हो सकता है

आधार कार्ड हर भारतीय के लिए सबसे जरुरी डाक्यूमेंट्स में से एक होता है। आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर का इस्तेमाल सिम लेने से लेकर बैंक खाता खोलने तक जैसे कई जरूरी चीजों में होता है। लेकिन अगर आपको मोबाइल नंबर बदलने या अपडेट करने की बात आती है, तो इसमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अभी तक आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए लोगों को लंबा इंतजार और बार-बार कागजी डाक्युमेंट जमा करना होता है। लेकिन अब ऐसान नहीं करना होगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने आधार मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका बेहद आसान और तेज बना दिया है। अब आपको अपना आधार कार्ड में नंबर बदलवाने के लिए न फॉर्म भरने की जरूरत है और न ही ढेर सारे डाक्युमेंट की। सिर्फ एक बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट के जरिए आपका मोबाइल नंबर तुरंत आधार में अपडेट हो सकता है।

पूरी तरह डिजिटल होगी प्रक्रिया


अब आप कहीं भी रहते हों, आधार में मोबाइल नंबर बदलना सिर्फ कुछ मिनटों में हो जाता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि पूरी प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है। इसकी प्रक्रिया सब कुछ बिना कागज के और बेहद आसान तरीके से पूरा हो जाता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की इस नई सेवा का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यह शहरों से लेकर दूर-दराज के गांवों तक भी उपलब्ध है। ये सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनका पुराना मोबाइल नंबर बंद हो गया है या वे उसे अब इस्तेमाल नहीं करते।

IPPB की ये तुरंत मोबाइल नंबर अपडेट करने वाली सुविधा ऐसे सभी यूजर्स के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है और उनके जरूरी काम फिर से आसानी से शुरू हो पा रहे हैं।

कैसे करें अपडेट

आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने की प्रक्रिया अब काफी आसान हो गई है। इसके लिए बस आपको अपने नजदीकी IPPB शाखा या पोस्ट ऑफिस जाना होता है, जबकि गांवों में ग्राम डाक सेवक यह काम आपके घर पर भी कर सकता है। वहां केवल आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर बताना होता है। इसके बाद आपकी पहचान फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक से तुरंत वेरिफिकेशन हो जाती है। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपका नया नंबर तुरंत आधार में तुरंत अपडेट हो जाएगा और आपको उसका पुष्टि संदेश भी मिल जाता है। ये पूरी सुविधा बहुत कम शुल्क में उपलब्ध है और एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता।

8th Pay Commission: डिफेंस कर्मचारी कर रहे हैं ToR रिवाइज करने की मांग, 69 लाख पेंशनर्स हैं परेशान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।