GST Cut Benefits: अगर आप इस फेस्टिव सीजन में अपने घर के लिए एयर कंडीशनर या डिशवॉशर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सोमवार से ये महंगे अप्लायंसेज आपकी जेब पर कम बोझ डालेंगे। जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में इन प्रोडक्ट्स पर टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इस फैसले के बाद प्रमुख कंपनियों ने कीमतों में भारी कटौती कर दी है। इस हफ्ते नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत हो रही है, ऐसे में कंपनियां बिक्री में जबरदस्त इजाफे की उम्मीद कर रही है।