SIP Best Date: एसआईपी (सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) की तरफ बड़ी संख्या में निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। इसमें निवेशक पहले से तय एक निश्चित तारीख को पैसे निवेश करते हैं। अब निवेशकों को उलझन ये रहती है कि एसआईपी के लिए कौन-सी तारीख चुनें ताकि अधिक से अधिक रिटर्न मिल सके। यह कवायद इसलिए होती है ताकि हर कारोबारी दिन हो रही मार्केट की उठा-पटक में ऐसे दिन म्यूचुअल फंड के यूनिट खरीदी जा सके, जिस दिन इसकी एनएवी (नेट एसेट वैल्यू) कम हो। इससे निवेशकों को फायदा यह होगा कि उन्हें अधिक से अधिक यूनिट मिल सकेंगे और रिटर्न अधिक हो जाएगा।