Get App

EPF सब्सक्राइबर्स को अब पासबुक एक्सेस, अकाउंट ट्रांसफर, विड्रॉल जैसे कामों में होगी आसानी

अभी एंप्लॉयीज को अपने पीएफ कंट्रिब्यूशन को चेक करने, विड्रॉल और ट्रांजेक्शन के लिए अलग-अलग लॉग-इन करना पड़ता है। इसे आसान बनाने के लिए EPFO ने अपने मेंबर पोर्टल पर 'पासबुक लाइट' फीचर शुरू किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 7:04 PM
EPF सब्सक्राइबर्स को अब पासबुक एक्सेस, अकाउंट ट्रांसफर, विड्रॉल जैसे कामों में होगी आसानी
EPFO ने ऐसी फैसिलिटी शुरू की है, जिससे एंप्लॉयीज सीधे मेंबर पोर्टल से एनेक्जर के को पीडीएफ फॉरमैट में डाउनलोड कर सकते हैं।

एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड (ईपीएफ) के सब्सक्राइबर्स को अब अपने पासबुक को एक्सेस करने और नौकरी बदलने पर एक एंप्लॉयर से दूसरे एंप्लॉयर के पास पीएफ अकाउंट ट्रांसफर कराने में काफी आसानी होगी। जब एंप्लॉयी एक नौकरी छोड़ नई नौकरी शुरू करता है तो उसे अपना पीएफ अकाउंट नए एंप्लॉयर के पास ट्रांसफर कराना पड़ता है।

पीएफ अकाउंट ट्रांसफर कराने में आसानी

PF Account ट्रांसफर कराने के लिए फॉर्म 13 का इस्तेमाल होता है। इसके बाद पुराना एंप्लॉयर ट्रांसफर सर्टिफिकेट जिसे 'एनेक्सतर K' कहा जाता है, जेनरेट करता है। फिर से इसे नए एंप्लॉयर के पीएफ ऑफिस को भेजा जाता है। अब तक इस डॉक्युमेंट को सिर्फ पीएफ ऑफिसेज के बीच शेयर किया जाता था। एंप्लॉयीज ऑफिशियल रिक्वेस्ट भेजने के बाद इसकी कॉपी पीएफ ऑफिस से ले सकता था।

मेंबर पोर्टल से एनेक्सचर K डाउनलोड होगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें