Get App

पेंशनर्स के लिए अलर्ट! डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने का कैंप इस तारीख से होगा शुरू

पेंशन पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग पेंशनर्स के लिए केंद्र सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग (DoPPW) ने देशभर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभियान 4.0 शुरू करने की घोषणा की है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 6:08 PM
पेंशनर्स के लिए अलर्ट! डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने का कैंप इस तारीख से होगा शुरू
पेंशन पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग पेंशनर्स के लिए केंद्र सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है।

पेंशन पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग पेंशनर्स के लिए केंद्र सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग (DoPPW) ने देशभर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभियान 4.0 शुरू करने की घोषणा की है। यह अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा और देशभर के करीब 1,600 जिलों और उप-मंडल हेड ऑफिस में आयोजित की जाएगी।

पहले पेंशनर्स को हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक या पेंशन ऑफिस जाना पड़ता था। बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों के लिए यह मुश्किल काम था। अब फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए वे अपने घर बैठे मोबाइल फोन से ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।

80 साल से ऊपर वालों को खास सुविधा

सरकार ने 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के पेंशनर्स के लिए खास इंतजाम किया है। ऐसे सुपर सीनियर पेंशनर्स को अक्टूबर 2025 से ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अनुमति मिलेगी। ताकि, उनकी पेंशन में कोई रुकावट न आए। बैंकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अक्टूबर से ही इन पेंशनर्स को यह सुविधा उपलब्ध कराएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें