Bima Sugam: सरकार दिसंबर तक बीमा सुगम प्लेटफॉर्म शुरू कर सकती है। बीमा सुगम प्लेटफॉर्म पर सभी इंश्योरेंस पॉलिसी ग्राहकों को एक जगह मिल जाएगी। लाइफ, हेल्थ और कार पॉलिसी की तुलना करना, खरीदना और क्लेम सेटलमेंट एक ही जगह कर पाएंगे। इंश्योरेंस नियामक संस्था IRDAI ने आधिकारिक तौर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म इंश्योरेंस सुगम (Bima Sugam) की घोषणा कर दी है। हालांकि यह पोर्टल अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इसका पहला फेज दिसंबर 2025 से लॉन्च होने की तैयारी में है। पहले इसे अप्रैल 2025 में लाने की योजना थी, लेकिन तकनीकी और सेफ्टी कारणों से इसे टालना पड़ा।