Get App

साल के अंत तक शुरू हो जाएगा बीमा सुगम, जानिये सरकारी प्लेटफॉर्म पॉलिसी खरीदने में कैसे करेगा मदद

Bima Sugam: सरकार दिसंबर तक बीमा सुगम प्लेटफॉर्म शुरू कर सकती है। बीमा सुगम प्लेटफॉर्म पर सभी इंश्योरेंस पॉलिसी ग्राहकों को एक जगह मिल जाएगी। लाइफ, हेल्थ और कार पॉलिसी की तुलना करना, खरीदना और क्लेम सेटलमेंट एक ही जगह कर पाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 4:58 PM
साल के अंत तक शुरू हो जाएगा बीमा सुगम, जानिये सरकारी प्लेटफॉर्म पॉलिसी खरीदने में कैसे करेगा मदद
Bima Sugam: सरकार दिसंबर तक बीमा सुगम प्लेटफॉर्म शुरू कर सकती है।

Bima Sugam: सरकार दिसंबर तक बीमा सुगम प्लेटफॉर्म शुरू कर सकती है। बीमा सुगम प्लेटफॉर्म पर सभी इंश्योरेंस पॉलिसी ग्राहकों को एक जगह मिल जाएगी। लाइफ, हेल्थ और कार पॉलिसी की तुलना करना, खरीदना और क्लेम सेटलमेंट एक ही जगह कर पाएंगे। इंश्योरेंस नियामक संस्था IRDAI ने आधिकारिक तौर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म इंश्योरेंस सुगम (Bima Sugam) की घोषणा कर दी है। हालांकि यह पोर्टल अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इसका पहला फेज दिसंबर 2025 से लॉन्च होने की तैयारी में है। पहले इसे अप्रैल 2025 में लाने की योजना थी, लेकिन तकनीकी और सेफ्टी कारणों से इसे टालना पड़ा।

क्या है इंश्योरेंस सुगम?

इंश्योरेंस सुगम को एक वन-स्टॉप ऑनलाइन मार्केटप्लेस के रूप में बनाया जा रहा है। जहां जीवन इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, व्हीकल इंश्योरेंस और अन्य सभी तरह की पॉलिसियां एक ही जगह से खरीदी, रिन्यू और मैनेज की जा सकेंगी। साथ ही क्लेम सेटलमेंट की सर्विस भी यहीं मिलेगी।

क्यों खास है यह प्लेटफॉर्म?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें