अगर आपने हाल ही में नया बैंक अकाउंट खुलवाया है और उसके साथ नया ATM कार्ड मिला है, तो उसे एक्टिवेट किए बिना इस्तेमाल करना संभव नहीं है। ज्यादातर लोग ATM कार्ड मिलने के बाद सोचते हैं कि अब वे तुरंत पैसे निकाल पाएंगे या ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे, लेकिन इसके लिए पहला और सबसे अहम कदम है कार्ड को एक्टिवेट करना। आजकल अधिकतर बैंकों ने अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है, जिससे आप घर बैठे ही अपने ATM कार्ड को चालू कर सकते हैं।
