Adani Green Energy ने पार किया 3 लाख करोड़ रुपये का मार्केटकैप,जानिए इस पर क्या है Ventura की राय

दिसंबर महीने में ब्रोकरेज फर्म Ventura ने Buy रेटिंग के साथ इस स्टॉक का कवरेज शुरु किया है.

अपडेटेड Jan 18, 2022 पर 12:07 PM
Story continues below Advertisement
Adani Green भारत की सबसे बड़ी रिएन्यूबल एनर्जी कंपनी है। इसका वर्तमान प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो 13,990 मेगावॉट है।

Adani Green Energy ने 18 जनवरी के कारोबार में 3 लाख करोड़ रुपये का मार्केटकैप पार कर लिया। आज के कारोबार में यह शेयर इंट्राडे में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1915.45 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। Adani Green Energy अदानी ग्रुप की पहली ऐसी कंपनी है जिसने यह माइलस्टोन हासिल किया है।

10.02 बजे के आसपास यह स्टॉक बीएसई पर 3.06 फीसदी की बढ़त के साथ 1883.85 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था जबकि उसी समय सेंसेक्स 214.65 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 61,094.26 पर कारोबार कर रहा था। जनवरी महीने में इस स्टॉक में अब तक 44 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

फिलहाल 11.25 बजे के आसपास यह शेयर एनएसई पर 35.10 रुपये यानी 1.91 फीसदी की बढ़त के साथ 1870.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। कंपनी द्वारा जारी कंपनी के दिसंबर तिमाही के प्रोविजनल कारोबारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी की एनर्जी सेल 97 फीसदी की बढ़त के साथ 2.50 अरब यूनिट रही है। जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.27 अरब यूनिट रही थी।


Trade Spotlight | HFCL, ICICI Pru और एक्साइड ने अब तक कराई जोरदार कमाई, आगे के लिए इनमें क्या हो निवेश रणनीति

कंपनी के कारोबार में यह तेजी सोलार और विंड दोनों पोर्टफोलियो के मजबूत प्रदर्शन के चलते आई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल ऑपरेशनल क्षमता 84 फीसदी बढ़कर 5410 मेगा वॉट हो गई है।

इस अवधि में कंपनी के सोलार पोर्टफोलियो का कैपेसिटी यूटिलाइजेशन फैक्टर (CUF) सालाना आधार पर 110 बेसिस प्वाइंट सुधरकर 21.9 फीसदी पर रहा है। वहीं कंपनी के विंड पोर्टफोलियो का (CUF)10 बेसिस प्वाइंट सुधरकर 18.6 फीसदी पर रहा है।

दिसंबर महीने में ब्रोकरेज फर्म Ventura ने Buy रेटिंग के साथ इस स्टॉक का कवरेज शुरु किया है। Ventura का कहना है कि इस स्टॉक में आई एकाएक तेजी के बावजूद इसमें और बढ़त की संभावना बनी हुई है। Ventura ने इस स्टॉक में 2,810 रुपये का टार्गेट दिया है जो अगले 24 महीने में हासिल हो सकता है। गौरतलब है कि Adani Green भारत की सबसे बड़ी रिएन्यूबल एनर्जी कंपनी है। इसका वर्तमान प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो 13,990 मेगावॉट है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।