Get App

आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी ने लॉन्च किया डिफेंस फंड, जानिए इसकी मुख्य बातें

पिछले एक-डेढ़ साल में डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी आई है। सरकार ने देश में ही डिफेंस इक्विपमेंट के उत्पादन पर फोकस बढ़ाया है। इससे डिफेंस कंपनियों के लिए कारोबारी मौके बढ़े हैं। इस सेक्टर की कुछ कंपनियों के शेयरोंं ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2024 पर 11:13 AM
आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी ने लॉन्च किया डिफेंस फंड, जानिए इसकी मुख्य बातें
सरकार का डिफेंस बजट 6.22 लाख करोड़ रुपये का है। FY24 से FY30 के बीच इस सेक्टर में पूंजीगत खर्च की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 15 फीसदी रहने का अनुमान है।

आदित्य बिड़ला सनलाइफ एसेट मैनेजमेंट (एबीएसएलएएमसी) ने निफ्टी इंडिया डिफेंस फंड लॉन्च किया है। यह ओपन एंडेड इंडेक्स फंड निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स को ट्रैक करेगा। यह 9 अगस्त को निवेश के लिए खुल गया है। न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) के दौरान इसमें 23 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है। एबीएसएलएएमसी की शुरुआत 1994 में हुई थी। यह आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड और सनलाइफ (इंडिया) एएमसी इनवेस्टमेंट का ज्वाइंट वेंचर है।

डिफेंस सेक्टर में निवेश के बड़े मौके

एबीएएसएलएएमसी का यह नया फंड डिफेंस सेक्टर की कंपनियों में निवेश करेगा। सरकार ने डिफेंस इक्विपमेंट का उत्पादन देश में ही करने पर फोकस बढ़ाया है। इससे डिफेंस कंपनियों के लिए कारोबारी मौके बढ़े हैं। सरकार का डिफेंस बजट 6.22 लाख करोड़ रुपये का है। FY24 से FY30 के बीच इस सेक्टर में पूंजीगत खर्च की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 15 फीसदी रहने का अनुमान है।

डिफेंस सेक्टर में कई तरह की कंपनियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें