आदित्य बिड़ला सनलाइफ एसेट मैनेजमेंट (एबीएसएलएएमसी) ने निफ्टी इंडिया डिफेंस फंड लॉन्च किया है। यह ओपन एंडेड इंडेक्स फंड निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स को ट्रैक करेगा। यह 9 अगस्त को निवेश के लिए खुल गया है। न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) के दौरान इसमें 23 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है। एबीएसएलएएमसी की शुरुआत 1994 में हुई थी। यह आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड और सनलाइफ (इंडिया) एएमसी इनवेस्टमेंट का ज्वाइंट वेंचर है।
