Credit Card Tips: फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद क्रेडिट कार्ड का बिल बना बोझ? जानिए आसान तरीके से चुकाने के उपाय

Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड बिल जल्दी और बिना ब्याज के चुकाने के लिए पूरा बिल समय पर चुकाएं। यदि एक बार में भुगतान मुश्किल हो, तो बैलेंस ट्रांसफर या नो-कोस्ट EMI का उपयोग करें और बजट बनाकर गैरजरूरी खर्चों से बचें।

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 5:35 PM
Story continues below Advertisement

फेस्टिव और वेडिंग सीजन शॉपिंग, उपहार खरीदने और बाहर खाने-पीने का दौर होता हैं। इस दौरान कई लोग खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, जिससे तुरंत खर्च की सुविधा मिलती है और कैशबैक या रिवार्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं। लेकिन त्योहारों के खत्म होते ही क्रेडिट कार्ड का भारी बिल सामने आने लगता है, जिस पर प्रभावी ढंग से ध्यान न दिया जाए तो ब्याज दरें 30% से 42% तक पहुंच सकती हैं, जिससे कर्ज बढ़ने का खतरा हो जाता है। ऐसे में सही योजना और स्मार्ट तरीके अपनाकर आप बिना ब्याज के अपने बिल चुका सकते हैं।

1. पूरा बिल समय पर चुकाएं

क्रेडिट कार्ड पर लगे बिल का पूरा बकाया समय से देने से आप उच्च ब्याज दर और कर्ज के जाल से बच सकते हैं। केवल न्यूनतम राशि चुकाने पर भी ब्याज लगता है, जो धीरे-धीरे बहुत बड़ा हो सकता है। इसलिए बिल मिलने के बाद पूरी राशि देय तिथि से पहले चुका देना बेहतर होता है।


2. बकाया राशि का प्राथमिकता के आधार पर भुगतान करें

यदि कई क्रेडिट कार्डों का बकाया है, तो पहले उन्हीं कार्डों का भुगतान करें जिनकी स्टेटमेंट और देय तिथि जल्द है। यह तरीका आपको ब्याज से बचने में मदद करता है। साथ ही, बकाया कम हो जाने से आपका क्रेडिट स्कोर भी बेहतर होगा।

3. EMI विकल्प का उपयोग करें

बड़ी खरीदारी के लिए बैंक और कार्ड जारीकर्ता अक्सर नो-कॉस्ट या कम ब्याज दर पर EMI विकल्प देते हैं। इससे आप खर्च को मासिक किस्तों में बांट सकते हैं, जिससे तुरंत भारी भुगतान का बोझ नहीं रहता। हालांकि, EMI लेने से पहले फीस और ब्याज दर की जांच जरूर करें।

4. बैलेंस ट्रांसफर से राहत पाएं

यदि किसी कार्ड पर ब्याज ज्यादा है और भुगतान मुश्किल हो रहा है, तो अपने क्रेडिट कार्ड का बकाया कम ब्याज वाले कार्ड में ट्रांसफर करें। इससे आपको अधिक समय मिलता है रिफंड करने का, साथ ही ब्याज भी कम लगता है।

5. खर्चों की प्लानिंग और बजटिंग जरूरी

त्योहारों के बाद आर्थिक संकट से बचने के लिए खर्चों की सही योजना बनाएं और बजट का पालन करें। अनावश्यक खर्चों को रोकें और केवल जरूरी खर्च करें। इसके अलावा, अपने बिल और स्टेटमेंट्स की नियमित जांच करते रहें ताकि आपको अपने खर्च और भुगतान का सही पता चलता रहे।

6. समय पर भुगतान के लिए अलर्ट सेट करें

क्रेडिट कार्ड की देय तारीख भूलना आम बात है। इसलिए मोबाइल या ईमेल पर भुगतान की तारीख के लिए अलर्ट सेट करें, ताकि आप समय से पहले बिल चुका सकें और ब्याज तथा जुर्माना से बच सकें।

क्रेडिट कार्ड का भारी बिल चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन सही रणनीति और उपायों से इस वित्तीय बोझ को कम करना संभव है। समय से पूरा भुगतान, ईएमआई विकल्पों का सही उपयोग, बैलेंस ट्रांसफर और बजट प्रबंधन से आप कर्ज से सुरक्षित रह सकते हैं। इससे आपकी फाइनेंसियल सेहत बेहतर होती है और क्रेडिट स्कोर भी स्वस्थ रहता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।